भारती विश्वविद्यालय में वार्षिकोत्सव ‘‘आनंदम’’ हर्षोल्लास के साथ संपन्न
दुर्ग: भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग में वार्षिकोत्सव ‘‘आनंदम’’ का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन एवं पदक वितरण समारोह आयोजित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री जितेंद्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक, दुर्ग सुशोभित हुए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) बी. एन. तिवारी, माननीय उपकुलपति प्रोफेसर (डॉ.) आर. एन. सिंह, संयुक्त संचालक श्री जय चंद्राकर एवं श्रीमती शालिनी चंद्राकर, कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र कुमार स्वर्णकार, उपाध्यक्ष श्री प्रभजोत सिंह भुई, डायरेक्टर श्री घनश्याम साहू उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलाधिपति श्री सुशील चंद्राकर ने की। मंचासीन अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना तथा राजकीय गीत के पश्चात कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। स्वागत भाषण में उपकुलपति ने विद्यार्थियों को जीवन के सार्थक लक्ष्य निर्धारित कर उन लक्षण को प्राप्त करने हेतु अनवरत प्रयास करने की प्रेरणा दी। विश्वविद्यालय के कुलपति ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता करते हुए विश्वविद्यालय की ख्याति एवं उपलब्धि बढ़ाने हेतु प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र शुक्ला ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को राष्ट्र का जिम्मेदार मानव संसाधन बनने की ओर प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने हेतु प्रतिबद्ध किया तथा जीवन में अनुशासन के महत्व को समझाते हुए राष्ट्र के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने की शिक्षा दी। कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र कुमार स्वर्णकार ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के नियमों का पालन करते हुए अपने सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। माननीय कुलाधिपति महोदय ने अपने उद्बोधन में समस्त प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया तथा विद्यार्थियों को अपने माता-पिता के बलिदान एवं संघर्षों को ध्यान में रखते हुए उनके सपनों को पूरा करने की प्रेरणा दी।
मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के करकमलों द्वारा अकादमिक तथा खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 196 विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक सहित प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त संस्था में सेवा अवधि के 25 वर्ष पूर्ण करने पर डॉ. ए.के. दुबे, श्री पेमेन शर्मा एवं श्रीमती गीता पिल्लई को सम्मानित किया गया। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 52 प्राध्यापकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समस्त संकायों के विद्यार्थी एवं प्राध्यापकगण उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संयोजन डॉ.नम्रता गाइन तथा डॉ.शोभा सिंह ठाकुर द्वारा आयोजन समिति के सहयोग से किया गया।