आज से शुरू होगी राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, कांग्रेस करेगी 67 दिन में 6000 KM से ज्यादा का सफर, छत्तीसगढ़ के इन 7 जिलों से गुजरेगी यात्रा
मणिपुर से, यात्रा नागालैंड तक जाएगी और दो दिनों में 257 किमी और पांच जिलों को कवर करेगी, इससे पहले असम में 833 किमी और 17 जिलों को कवर करेगी। यह अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में एक-एक दिन के लिए रहेगा. इसके बाद यात्रा पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र की ओर बढ़ेगी.
राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ आज से शुरू होने वाली है. यह यात्रा 15 राज्यों, 100 लोकसभा सीटों से होकर गुजरेगी और आज मणिपुर के थौबल में शुरू होगी. इस यात्रा को लोकसभा चुनावों से पहले माहौल बनाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि, कांग्रेस का कहना है कि, ‘राहुल की यह यात्रा वैचारिक है न कि चुनावी. यह मोदी सरकार के 10 साल के ‘अन्याय काल’ के खिलाफ निकाली जा रही है.’
राहुल गांधी 67 दिनों में 110 जिलों से होकर 6,700 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करने वाले हैं. यात्रा पूर्वोत्तर राज्यों से शुरू होगी, उत्तर और मध्य से होते हुए 20 मार्च को महाराष्ट्र में समाप्त होगी. इस यात्रा का सबसे ज्यादा समय उत्तर प्रदेश में बितने वाला है. यूपी राज्य में 11 दिनों में 20 जिलों में 1,074 किमी की दूरी तय करेंगे. इसके बाद झारखंड में 8 दिन और मध्य प्रदेश में 7 दिन बिताएंगे.