Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

भगवान बाबा रामदेव जी के परचे (चमत्कार) को सुन जय जय कार करते कर रहे है भक्त

श्री बाबा रामदेव मंदिर गंजपारा दुर्ग के स्वर्ण जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित संगीतमय श्री बाबा रामदेव जी की कथा में प्रतिदिन भक्तों का मेला देखने को मिल रहा है, दुर्ग में भगवान द्वारकाधीश के अवतार श्री बाबा रामदेव जी की यह पहली ऐसी कथा हो रही है जिसमें सभी समाज के धर्मप्रेमी एक साथ बैठकर कथा का आंनद ले रहे है और देर रात्रि तक बाबा के भजनों में झूमते नजर आ रहे है
स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर समित्ति द्वारा दिनाँक 4 से 14 सितंबर तक प्रतिदिन अलग अलग समाज, संगठन एवं सेवा समिति द्वारा बाबा की आरती करवाई जा रही है जिसकी प्रशंशा पूरे शहर में हो रही है, सभी समाज के लोग प्रतिदिन संध्या आरती में सम्मलित होकर धर्म का लाभ ले रहे है एवं समित्ति को ऐसे सफल आयोजन की बधाई दे रहे है, पूरे अयोजन में प्रतिदिन शहर से ही नही बल्कि पुरे प्रदेश से धर्मप्रेमी उपस्थित हो रहें है..
बाबा रामदेव जी की संध्या आरती में आज श्री कन्याकुब्ज वैश्य गुप्ता समाज भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति श्री शिवायग्रुप सूर्यविहार कॉलोनी भिलाई के सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे
आज की कथा में प्रसिद्ध कथावाचक श्याम देव शास्त्री। वृंदावन वाले ने बताया कि बाबा पीरों के पीर रामापीर, बाबाओं के बाबा रामदेव बाबा’ को सभी भक्त बाबारी कहते हैं। जहां भारत ने परमाणु विस्फोट किया था, वे वहां के शासक थे। मध्यकाल में जब अरब, तुर्क और ईरान के मुस्लिम शासकों द्वारा भारत में हिन्दुओं पर अत्याचार कर उनका धर्मांतरण किया जा रहा था, तो उस काल में हिन्दू-मुस्लिम एकता के लिए सैकड़ों चमत्कारिक सिद्ध, संतों और सूफी साधुओं का जन्म हुआ। उन्हीं में से एक हैं रामापीर।
बाबा रामदेव जी दलितों के मसीहा थे बाबा रामदेव ने छुआछूत के खिलाफ कार्य कर दलित हिन्दुओं का पक्ष ही नहीं लिया बल्कि उन्होंने हिन्दू और मुस्लिमों के बीच एकता और भाईचारे को बढ़ाकर शांति से रहने की शिक्षा भी दी। बाबा रामदेव पोकरण के शासक भी रहे, लेकिन उन्होंने राजा बनकर नहीं अपितु जनसेवक बनकर गरीबों, दलितों, असाध्य रोगग्रस्त रोगियों व जरूरतमंदों की सेवा भी की। इस बीच उन्होंने विदेशी आक्रांताओं से लोहा भी लिया।
डाली बाई की कहानी में कथा वाचक ने बताया कि बाबा रामदेव जन्म से क्षत्रिय थे लेकिन उन्होंने डाली बाई नामक एक दलित कन्या को अपने घर बहन-बेटी की तरह रखकर पालन-पोषण कर समाज को यह संदेश दिया कि कोई छोटा या बड़ा नहीं होता। रामदेव बाबा को डाली बाई एक पेड़ के नीचे मिली थी। यह पेड़ मंदिर से 3 किमी दूर हाईवे के पास बताया गया है।
शास्त्री जी ने परचा क्या है इसका मतलब बताते हुए कहा कि बाबा रामदेव जी ने अपने जीवनकाल में लोगों की रक्षा और सेवा करने के लिए उनको कई चमत्कार दिखाए। आज भी बाबा अपनी समाधि पर साक्षात विराजमान हैं। आज भी वे अपने भक्तों को चमत्कार दिखाकर उनके होने का अहसास कराते रहते हैं। बाबा रामदेव जी द्वारा जो चमत्कार दिखाया गया उसे ही परचा देना कहते हैं। बाबा रामदेव जी ने कुल 24 परचे दिए हैं,
कथा में प्रतिदिन कलकत्ता से आये हुए प्रसिद्ध जीवंत झांकी के कलाकारों द्वारा आकर्षित झांकी के माध्यम से सभी प्रषंगों का वर्णन किया जाता है जिसे देख प्रतिदिन धर्मप्रेमी झूम उठते है देर रात्रि तक सभी उपस्थित धर्म प्रेमी झूमते नाचते गाते है पूरा गंजपारा धर्मनगरी बन गया है चारों तरफ बाबा की जय के जय घोष सुनाई दे रही है
आज की कथा एवं अयोजन में राधेश्याम राठी प्रवीण भूतड़ा सुरेश गुप्ता बिरदीचंद सोनी राजू फुफलिया लक्की अग्रवाल मनोज टावरी सुरेश गुप्ता राजेश शर्मा ओमप्रकाश टावरी कमल राजपुरोहित गोविंद गुप्ता राधेश्याम चांडक विजय केला हरीश केला दिनेश केला नरेन्द्र गुप्ता गुड्डू कश्यप रमेश गुप्ता अरविंद गुप्ता शैलेन्द्र गुप्ता विनोद गुप्ता प्रकाश गोलछा महेंद्र दुग्गड़ अजय जैन संदीप लोहानी पुरुषोत्तम टावरी मुकेश देवांगन एवं सैकड़ो धर्मप्रेमी उपस्थित थे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *