आज से प्राण-प्रतिष्ठा की पूजन विधि शुरू, 22 जनवरी को अयोध्या में विराजेंगे रामलला
अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पूजन विधि शुरू हो गई है. 22 जनवरी को होने वाला समारोह भव्य होने वाला है. इसमें गणमान्य व्यक्ति और समाज के सभी क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रतिष्ठा समारोह से एक सप्ताह पहले यानी आज 16 जनवरी से पूजन विधि की शुरुआत कर दी है. यहां आप इससे जुड़ी हर जानकारी ले सकते हैं.
LIVE UPDATES
- Jan 16, 2024 9:30 AM IST
अयोध्या में लगाए गए इन्फ्रारेड आउटडोर हीटरगिरते तापमान के बीच लोगों को गर्म रहने में मदद करने के लिए पूरे अयोध्या में कई स्थानों पर इन्फ्रारेड आउटडोर हीटर लगाए गए हैं. हीटर नगर निगम अयोध्या की तरफ से लगाए गए हैं.
- Jan 16, 2024 9:05 AM IST
नेपाल में भी उत्साह का माहौल22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है इसको लेकर पूरे देश मे हर जगह उत्साह का महौल बना हुआ है. राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत ही नही पड़ोसी मुल्क नेपाल में भी हर जगह उत्साह का मौहाल बना हुआ है.
- Jan 16, 2024 9:00 AM IST
आज यानी मंगलवार (16 जनवरी) से पूजन-विधि शुरू होगी. पूजा में गुजरात के वडोदरा से लाई गई 108 फुट की धूपबत्ती का इस्तेमाल भी होगा.