Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग की नव निर्वाचित महापौर अल्का बाघमार के विजय रैली में उमड़ा जनसैलाब…..

दुर्गा की नव निर्वाचित महापौर अल्का बाघमार के विजय रैली में उमड़ा जनसैलाब
मेरी जीत के पश्चात आम जनमानस की कसौटी पर खरा उतरू यही में रहा हमेशा प्रयास रहेगा – अलका बाघमार
दुर्ग शहर की नवनिर्वाचित महापौर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अलका बाघमार ने 67295 रिकॉर्ड वोटो से ऐतिहासिक जीत दर्ज की वहीं निगम चुनाव में 40 से अधिक वार्ड में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद निर्वाचित हुए हैं ऐतिहासिक जीत के पश्चात दुर्ग में भव्य विजय जुलुस रैली निकाली गई आयोजित भव्य विजय जुलुस रैली में प्रमुख रूप दुर्ग जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, विधायक ललित चंद्राकर, गजेंद्र यादव, महापौर अलका बाघमार, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य चंद्रिका चंद्राकर, उषा टावरी कांतिलाल बोथरा, राजेंद्र पाध्ये, भाजपा नेता संजय बघेल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे |
आयोजित विजय जुलुस रैली जिला भाजपा कार्यालय से प्रारंभ होकर इंदिरा मार्केट, फरिश्ता कंपलेक्स, पोलसाय पारा, तकिया पारा, होटल मान चौक ,कंकाली मंदिर चौक, चंडी मंदिर चौक, शिवपारा, गवली पारा, गांधी चौक, जवाहर चौक से होते हुए भाजपा कार्यालय में जाकर संपन्न हुई
इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल ने कहा कि सदैव भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग के कार्यकर्ताओं ने इतिहास बनाया है इस बार फिर एक इतिहास के इन्होंने रचा इन्होंने अपनी काबिलियत को पुनः साबित करते हुए महापौर पद पर ऐतिहासिक जीत दिलाई साथ ही 40 से वार्ड में भाजपा के पार्षद चुनकर आए मैं हृदय से धन्यवाद और साधुवाद देता हूं |
जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने इस अवसर पर कहां की दुर्ग शहर की जनता ने विगत संपन्न हुए विधानसभा लोकसभा चुनाव में अपना विश्वास हम पर जताया था और वर्तमान में नगरी निकाय चुनाव में अपने विश्वास को और अटल करते हुए हमें ऐतिहासिक जीत महापौर के पद पर दिलाई और 40 से अधिक वार्डो पर पार्षद हमारे जीत कर आए हैं दुर्ग की जनता का हृदय से धन्यवाद करता हूं साथ ही अपने दुर्ग के तमाम कार्यकर्ता जिन्होंने संपन्न नगरी निकाय चुनाव में तन मन धन से अपना समर्पण पार्टी के लिए दिया और एक ऐतिहासिक जीत पार्टी को दिलाई बोले उन्हें मैं साधुवाद ज्ञापित करता हूं |
विधायक ललित चंद्राकर ने इस अवसर पर कहा कि पार्टी सदैव एक छोटे कार्यकर्ताओं को उसके कार्य कुशलता उसकी समर्पण के आधार पर उसे अवसर प्रदान करती है दुर्ग के लिए एक अच्छे महापौर प्रत्याशी के रूप में पार्टी ने अलका बाघमार को अवसर दिया दुर्ग की जनता ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन एवं मोदी जी की गारंटी पर भरोसा जताते हुए उन्हें एक ऐतिहासिक जीत दिलाई में उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं
दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने इस अवसर पर कहां की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में विगत एक वर्ष में विकास के नए आयामों को गड़ा है अब महापौर के हमारी प्रत्याशी अलका बाघमार ने एक ऐतिहासिक जीत प्राप्त की विकास की रफ्तार और दुगनी हो जाएगी दुर्ग शहर इन सब का श्रेय दुर्ग की भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जाता है जिन्होंने बड़ी कर्मठता और मेहनत के साथ यह ऐतिहासिक परिणाम दिया मैं दुर्ग की जनता को भी हृदय से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर अपना विश्वास और अटल कर दिया है |
दुर्ग शहर के महापौर अलका बाघमार ने इस अवसर पर कहा कि दुर्ग शहर की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप में कार्य करूं यही मेरी कामना रहेगी चुनाव के दौरान आम जनमानस में मुझे अपनी पीड़ा बताई थी उसे पूरी तरह खत्म करो यही मेरा प्रयास रहेगा विगत 5 वर्षों में दुर्ग पूरी तरह से पीछे चला चला गया था अब इन बातों को छोड़कर दुर्ग में नए कलेवर के साथ दुर्ग का विकास करेंगे मैं दुर्ग शहर की जनता का हृदय से आभार व्यक्त करती साथ ही साथ में कार्यकर्ता दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करती हूं की नगरी निकाय चुनाव में अपनी मेहनत का 100% लगाकर मुझे एक ऐतिहासिक जीत दिलाई |
आयोजित विजय जुलूस रैली में दीपक चोपड़ा, दिनेश देवांगन राजा महोबिया संतोष सोनी, महेंद्र सिंह लोढ़ा कमलेश फेकर अजय तिवारी सतीश बाघमार मनोज टावरी बानी सोनी गायत्री वर्मा डॉक्टर शरद चंद्र अग्रवाल रत्नेश चंद्राकर पार्षद नरेंद्र बंजारे श्याम शर्मा गोविंद देवांगन ममता ओमप्रकाश सेन सरिता विनोद चंद्राकर काशीराम कोसरे देवनारायण चंद्राकर कुलेश्वर साहू खालिक रिजवी मनीष साहू डॉक्टर देवनारायण टांडी मनीष कोठारी मनोज सोनी नीलेश अग्रवाल संजय अग्रवाल लीलाधर पाल के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व आम जनमानस शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *