DURG BREAKING: गीता परिवार द्वारा आयोजित बाल संस्कार प्रशिक्षण कार्यशाला के शामिल हुई अलका बाघमार
DURG/ आज होटल वाणी, दुर्ग में गीता परिवार, छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बाल संस्कार प्रशिक्षण कार्यशाला में महापौर श्रीमती अलका बाघमार शामिल हुई।कार्यक्रम में महापौर ने कहा यह कार्यक्रम बच्चों में संस्कारों की नींव मजबूत करने और एक उज्ज्वल समाज के निर्माण की प्रेरणा का अद्भुत प्रयास है। उन्होंने गीता परिवार को इस सराहनीय आयोजन के लिए दिल से धन्यवाद एवं साधुवाद।