DURG BREAKING: महापौर के निर्देश पर दो दिन में नया पाइप लाइन जोड़कर दिया गया कलेक्शन आवास की महिलाएं निगम कार्यालय पहुंचकर महापौर किया आभार
–वार्ड 54 स्थित प्रधानमंत्री आवास रहवासियों की मांग हुई पूरी
दुर्ग/ 25 अप्रैल।नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत प्रधान मंत्री आवास के रहवासियों ने महापौर श्रीमती अलका बाघमार से जलापूर्ति योजना से वाटर कनेक्शन पाइप लाइन हेतु मांग किया गया।उन्होंने बातों को ध्यान से सुना और गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया था।महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने जलगृह प्रभारी श्रीमती लीना दिनेश देवांगन के साथ स्थल निरीक्षण कर जायजा लिया।
महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने इस कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए मॉनिटरिंग कर जल गृह के कर्मचारियों के माध्यम मात्र दो दिन के भीतर अमृत मिशन के तहत नया लाइन बिछवाकर प्रधानमंत्री आवास में कनेक्शन चालू किया गया और अब आवास के लोगो को भरपूर पानी मिलने लगा है जिससे खुश होकर आज वहा के रहवासीयो ने महापौर श्रीमती अलका बाघमार से मुलाकात कर पुष्पगुच्छ देकर ममता साहू,एकता पॉल,नीलू पांडेय,संदीप गुप्ता, शिखा नायडू,विनोद सहित बड़ी संख्या में आभार व्यक्त किया।इस दौरान विद्युत एवं यांत्रिकी प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकर, स्वास्थ्य प्रभारी नीलेश अग्रवाल,जिंतेंद्र राजपूत सहित अन्य मौजूद रहें।
महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने छुटे हुए क्षेत्रों में जलापूर्ति योजना से वाटर कनेक्शन पाइपलाइन बिछाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है, जिससे इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति में बेहतर सुधार होगा।महापौर ने बताया कि शहर के छुटे हुए क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू किया गया है इस योजना के तहत, शहर के उन इलाकों में पानी की आपूर्ति के लिए पाइपलाइन लगातार बिछाई जा रही है,जहां तक पानी की सुविधा बेहतर होगी.
लोगों को शुद्ध पेयजल अमृत मिशन विस्तार योजना के अंतर्गत शहर के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे शहर के सभी छुटे हुए क्षेत्र के निवासियों को पानी की सुविधा मिलेगी।उन्होंने कहा कि शहर के विकास में पानी की आपूर्ति एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है,और यह योजना शहर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।