दुर्ग के महराजा चौक में विराजे आदियोगी पंडाल में बप्पा
दुर्ग। महाराजा चौक में आदियोगी कोयम्बटूर तमिलनाडु की तर्ज पर बना गणेश पंडाल इन दिनों आकर्षण केन्द्र है। 50 फीट उंचा पंडाल हर व्यक्ति का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। बंगाल के कारीगारों ने एक माह इस पंडाल को सजाया गया है।
श्री आदर्श गणेशोत्सव समिति का यह 15 वां वर्ष है। शिल्पकार ग्राम थनौद से 15 फीट ऊंची प्रतिमा को विराजमान किया गया है एवं विशेष तरह की कलर फूल लाइटिंग एवं आसपास के क्षेत्र को सुसज्जीत कर रहा है। इस गणेश पंडाल की चर्चा शहर में हो रही है। अध्यक्ष धमेन्द्र चंद्राकर एवं सचिव तरुण राजपूत व समिति के सदस्यों ने बताया कि 11, 12 एवं 13 सितम्बर को महाआरती, 14 सितम्बर को 56 भोग, 15 सितम्बर को फल एवं सब्जी का भोग व भव्य विसर्जन 18 सितम्बर को शाम 5 बजे रखा गया है। पंडाल में प्रतिदिन संध्या 7 बजे आरती की जाती है।