CG BREAKING: नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान, 11 फरवरी को मतदान 15 को मतगणना
रायपुर :छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होगा और ग्रामीण क्षेत्र के निकाय में तीन चरणों में मतदान होगा. 22 तारीख से प्रक्रिया शुरु होगी और उसी दिन से नॉमिनेशन फॉर्म की प्रक्रिया शुरु होगी. जो 31 जनवरी तक चलेगी. इसके बाद स्क्रूटनी और नाम वापसी के तारीख के बाद नामों की घोषणा होगा. 11 फरवरी को शहरी क्षेत्र में मतदान होगा औऱ 15 फरवरी को मतगणना होगी.
पंचायत क्षेत्र में 27 जनवरी से नॉमिनेशन 3 फरवरी अंतिम तारीख 4 तारीख स्क्रूटनी, 6 फरवरी को नाम का ऐलान होगा.17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा. 18 20 और 24 फरवरी को टेबुलेशन होगा.
निकाय और पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान
10 नगर निगम, 49 नगर पालिका 114 नगर पंचायत
निकाय एक चरण में
11 फरवरी को वोटिंग
15 फ़रवरी को काउंटिंग होगी
————————————-
433 जिला पंचायत सदस्य
2973 जनपद पंचायत सदस्य
11672 सरपंच
पंचायत चुनाव 3 चरणों में
वोटिंग- 17, 20 और 23 फरवरी को
काउंटिंग- 18, 21 और 24 फरवरी को