CG BREAKING: मोहनी एकादशी पर विहिप ने कराया सामूहिक सत्यनारायण कथा व यज्ञ का आयोजन सनातन धर्म जागरण अभियान के तहत 11जोड़ों ने दी पूर्णाहुति विधायक गजेंद्र यादव भी हुए शामिल…
Durg: हिंदू पंचांग के अनुसार मोहनी एकादशी की पुण्य दिवस पर संतोषी मंदिर प्रांगण गया नगर वार्ड 4 में सामूहिक सत्यनारायण कथा पूजन व यज्ञ का आयोजन किया गया विश्व हिंदू परिषद द्वारा सनातन धर्म जनजागरण व जनकल्याण की भावना के तहत आयोजित इस सामूहिक पूजन में मुख्य यजमान के रूप में निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन व वार्ड पार्षद लीना देवांगन सहित 11 जोड़ों ने हवन पूजन में सहभागी बनकर भगवान सत्यनारायण की कथा व मोहनी एकादशी महत्व का कथा श्रवण कर यज्ञ में शामिल हुए इस दौरान शहर विधायक गजेंद्र यादव,पूर्व संघ संचालक गणेशशंकर देशपांडे सहित अनेक गणमान्य नागरिकों व वार्ड वासियों ने अनुष्ठान में शामिल होकर यज्ञ में आहुति देते हुए आमजन की खुशहाली व सुख शांति के लिए प्रार्थना किया गया।इस अवसर पर शुभ मूहर्त पर विहिप के मठ मंदिर प्रमुख व यज्ञाचार्य पंडित निलेश शर्मा द्वारा भगवान सत्यनारायण जी का विधी विधान से 11 प्रमुख बेदियों की स्थापना कराया गया तत्पश्चात भगवान विष्णु अर्थांत सत्यनारायण जी का षोडश मंत्रोच्चार से पूजा व कथा सुनाकर मानव जीवन में होने वाले कष्टों के निवारण व समस्त पापों से मुक्ति के लिए मोहनी एकादशी पर शास्त्रों में बताए गए विधियों व कर्म फल का विस्तार से महत्व बताकर यज्ञ तथा सामूहिक आरती करवाकर समस्त मनुष्यो के सकल मनोरथ के लिए प्रार्थना किया गया।इस अवसर पर पूर्व सभापति दिनेश जन्म दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए उनके सुदीर्घ जीवन के लिए भी प्रार्थना किया गया।
यज्ञ पूजन में विधायक गजेंद्र यादव भी शामिल होने पहुंचे व इस पुण्य व धार्मिक आयोजन के लिए आयोजन संस्था व वार्ड वासियों को बधाई देते हुए सनातन धर्म व हिंदू गर्थो को जीवन का सार बताकर कहा की बगैर भक्ति व धर्म के मानव जीवन अधूरा है ऐसे में शुभ तिथियों में धार्मिक आयोजन जनकल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है और मोहनी एकादशी पर सामूहिक पूजन करना बेहद पुण्यफलदायी कार्य है जो इस तारीख में पूर्व सभापति भाई दिनेश देवांगन जी का जन्म दिवस भी सौभाग्य की बात है जो हमेशा जनसेवा व जनकल्याण में लगा रहता है उनके लिए भी शुभकामना बधाई है।सामूहिक सत्य नारायण कथा व यज्ञ में शामिल जिन 11 जोड़ों ने पूजा में हवन में भाग लिया उनमें गीता उत्तम साहू,दिनेश पांडे,विद्या अशोक सोनी,उषा युधिष्ठिर सोनी,गणेश देशमुख टेमन साहू राजकुमार साहू ममता हेमंत सोनी,गीता संतोष साहू,सरोजनी यशवंत साहू सपत्नीक शामिल हुए इसके अलावा पूजन में श्रीमती लता शर्मा सखाराम देवांगन,नरेंद्र सोनी मंजूषा तिवारी,चंचल तिवारी अमरीका निर्मलकर,राधा चंद्राकर,मंजू चंद्राकर धनराज सोनी,अनीता यादव,डीलेश्वरी राजपूत,सरस्वती शर्मा,राधिका सोनी,कमला शंकर साहू,हेमिन यादव,सुमन भारती,पिंकी तिवारी पोषण यादव सुनीता सिन्हा,रेखा महिकवार सहित अनेक लोग यज्ञ में शामिल हुए।