भगवान परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा में ब्राह्मण समाज ने सर्वसमाज को दिया भव्य शस्त्र अस्त्र सहित सनातनी सर्वहितकारी सन्देश
दुर्ग – आज भगवान परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा ब्राह्मण समाज दुर्ग भिलाई द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बहुत ही गरिमामय सनातन सन्देश के साथ निकाली गई। दुर्ग भिलाई सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों से पधारे सभी ब्राह्मण परिवार अग्रसेन भवन अग्रसेन चौक पर समयानुसार उपस्थित हुए, सर्वप्रथम शोभायात्रा कार्यक्रम के शुभारम्भ पर भगवान परशुराम के छायाचित्र एवं विशाल रथ पर विराजित भगवान परशुराम की पूजा अर्चना व महाआरती की गई.तत्पश्चात शोभायात्रा प्रारम्भ हुई। पंडित सुरेन्द्र शर्मा, आनंद महाराज, देवेश मिश्रा, अभिषेक अवस्थी, अजय शर्मा, श्याम शर्मा,कमल नारायण शर्मा,ललित मिश्रा, सुदेश धर दीवान,प्रदीप पाण्डेय, अंजय दुबे, शशिकांत तिवारी,राजेंद्र दुबे,राहुल दीवान, शिवाकांत तिवारी,बीरेंद्र पाण्डेय, प्रभुनाथ मिश्रा,लक्ष्मीकांत तिवारी, अनीता तिवारी, सुमन पाण्डेय, तूलिका तिवारी, आरती शुक्ला, कमलेश तिवारी, सुरेश मिश्रा, लक्ष्मीकांत दुबे, राजेंद्र मिश्रा, बृजमोहन तिवारी, यशवंत तिवारी, तोशानंद शुक्ला सहित विप्रजनों ने भगवान परशुराम की भव्य आरती की।इस दौरान जय जय परशुराम, ब्राह्मण समाज की जय. ब्राह्मण एकता जिंदाबाद, के नारों से वातावरण गूंज उठा।एक अन्य रथ पर सवार भगवान परशुराम बने पंडित मनोज,दूसरे रथ पर विराजित छत्तीसगढ़ मैया,घोड़े, हाथों में फरसा, तलवार त्रिशूल लिए, परंपरागत धोती, पैजामा कुर्ता एवं महिलाये साड़ी व सलवार सूट, माथे पर तिलक त्रिपुण्ड, झंडे, अंगवस्त्र ब्राह्मणजनों की अलग ही छवि प्रस्तुत कर रही थी।
भरपूर उत्साह और ऊर्जा से सराबोर ब्राह्मणो का उत्साह देखते ही बन रहा था, जहाँ एक ओर हाथों में न्याय रक्षा के प्रतिरुप हथियार,अनेकों फरसा, तलवार, कटार, त्रिशूल लिए ब्राह्मणजन जय जय परशुराम के नारे लगा रहे थे,वहीं दूसरी ओर भगवान परशुराम, भगवान राम के भजन कीर्तन की बेमेतरा से आई विशेष टोली रथयात्रा के रूप में अलग ही वातावरण बना रहे थे। विभिन्न स्थानों पर ब्राह्मण समाज व अन्य सामाजिक लोगों ने भगवान परशुराम की पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।कहीं आतिशबाजी तो कहीं फूल मालाओं से, कहीं नाश्ता, फल, शरबत, पानी, चाय, पोहा आदि से विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शोभायात्रा का स्वागत किया ।
शोभायात्रा के दौरान महिला व युवकों का उत्साह समाज के लिए सकारात्मक सन्देश प्रस्तुत कर रहा है। ब्राह्मण समाज ट्विंनसिटी दुर्ग भिलाई सहित समूचे छत्तीसगढ़ प्रदेश को ब्राह्मण समाज की एकता और अपनी शक्ति से परिचय कराया है,वहीं सर्वसमाज को सर्वहितकारी सनातनी संदेश दिया है।
अग्रसेन चौक से शोभायात्रा प्रारम्भ होकर इंदिरा मार्केट, सदर बाजार, श्री राम मंदिर, शनिचरी बाजार, सत्ती चौरा, गंजपारा होते हुए समाज के भवन श्री परशुराम भवन शिवनाथ नदी रोड दुर्ग,में समापन हुआ।इस दौरान विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता समाजसेवी लोकसभा प्रत्याशी राजेंद्र साहू, पूर्व विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, सभापति राजेश यादव, भोला महोबिया,सहित अग्रसेन समाज के ललित जी, विजय अग्रवाल गणमान्य नागरिकों ने शोभायात्रा में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
समापन स्थल श्री परशुराम भवन में सभी विप्रजन भोजन प्रसादी ग्रहण किये और एक दूसरे को सफल आयोजन की शुभकामनायें दी।