Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग नें गरीब जरूरतमंदों को दीपवाली के उपलक्ष्य में बाटें साड़ी,कपड़े,पटाखे, मिठाई एवं अन्य जरूरत की सामग्री……

शिवनाथ संवाद।। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग द्वारा दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर पूरे दिनांक 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक अलग अलग स्थानों जिसमें वृद्धाआश्रम, अनाथ हॉस्पिटल बालआश्रम, बालसम्प्रेषण गृह, दुर्ग स्टेशन, समृद्धि बाजार के पास, बस स्टैंड एवं शहर के अन्य स्थानों में जीवन यापन कर रहे गरीब, असहाय, महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे जिनके पास या तो घर नही है या फिर भीख मांगकर फुटपात में रहे रहे है।

उन्हें नयी साड़ी, मिठाई, एवं बुजुर्गों को धोती, मिठाई का वितरण किया गया साथ ही साथ छोटे छोटे गरीब बच्चों को नये कपड़े, मिष्ठान, नमकीन, रंगीन फटाखे का वितरण करके खुशियों की दीपवाली सप्ताह बनाया जा रहा है, जिसमें आज प्रथम दिवस मंदबुद्धि स्नेह सम्पदा स्कूल, दुर्ग एवं मानवता स्कूल के बच्चों को सामग्री वितरण की गयी.

जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग का एक मात्र उदेश्य समाज के निराश्रित एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी वह सुख सुविधाएँ पहुंचाने का प्रयास करना है, जिनसे अभी तक यह अछूता है, इन्ही बातों को आत्मसात करते हुए सभी के सहयोग से कोरोना महामारी के चलते आयी इस विकट परिस्थिति में भी हर जरूरतमंदों की हर सम्भव मदद करने का प्रयास संस्था द्वारा विगत 6वर्षों से किया जा रहा है..

संस्था के सदस्य विगत 6 वर्षों से अपने सभी पर्व गरीब, असहाय, बुजुर्गों के साथ ही मना रहे है, दीपावली पर्व को भी संस्था के सभी सदस्यों ने गरीब, असहाय, बुजुर्गों, महिलाओं एवं छोटे बच्चों के साथ फटाके फोड़कर सभी को मिठाई एवं नये कपड़ों का वितरण करके मना रहे है..

जन समर्पण सेवा संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा बंटी ने बताया कि प्रदेश एवं शहर के अधिकांश घरों में दीपावली पर्व में बिजली की चकाचोंध व्यवस्था है, और सभी लोग मिठाई, पकवान एवं पटाखों का आनंद लेते है, परन्तु प्रदेश एवं शहर में आज भी ऐसे गरीब परिवार एवं बच्चे है जो मिठाई खाना तो दूर मिठाई चखने से भी वंचित रह जाते है, और गरीब बच्चे आसमान में छूटने वाले पटाखों को देखकर ही खुश हो जाते है..
जन समर्पण सेवा संस्था, दुर्ग द्वारा सभी के सहयोग से दीपावली पर्व के के पूर्व शहर के विभिन्न स्थानों में जाकर गरीब, असहाय परिवार, महिलाएं, बुजुर्गोम एवं बच्चों को साड़ी, धोती, बच्चों को नये कपडे, पटाखे एवं मिठाई का वितरण किया जा रहा है जिससे जिले के सभी लोग यह दीपावली अच्छे से मना सके,
आज दिनाँक 19 अक्टूबर को संस्था के सदस्यों द्वारा जिले के महिला अनाथ हॉस्पिटल, कादम्बरी नगर, दुर्ग, मंदबुद्धि स्नेह सम्पदा स्कूल, दुर्ग एवं मानवता स्कूल, दुर्ग के छोटे बच्चों, महिलाओं, एवं गरीब परिवार को नये कपडे, साड़ी, पाटखे, मिठाई, नमकीन, बिस्किट, साबुन, निरमा, तेल, पेस्ट, कॉपी, पेन, पेंसिल, टीशर्ट, चॉकलेट का वितरण किया गया..
संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा “बंटी” ने बताया कि आज लगभग 150 से अधिक गरीब बच्चों, एवं 90 से अधिक महिलाओं को दीपावली के लिए जरूरत की सामग्री का वितरण किया गया, जिसे देखकर सभी बच्चे एवं बुजुर्ग महिलाएं अति उत्साहित होकर संस्था के सदस्यों को धन्यवाद दिए..
संस्था के आशीष मेश्राम ने बताया की इस वर्ष दीपावली पर्व पर संस्था द्वारा लगभग 200 से अधिक महिलाओं को नयी साड़ी, 100 से अधिक बुजुर्गों को कुर्ता, पैजामा, 400 से अधिक बच्चों को नये कपड़े, मिठाई के डब्बे, नमकीन, पटाखे, कॉपी, पेन, पेंसिल, साबुन, निरमा, तेल, पेस्ट पैकेट नमकीन का वितरण किया जावेगा.
संस्था के प्रकाश कश्यप ने बताया कि आज दिनांक 20 अक्टूबर को शाम 5 बजे दुर्ग वृद्धआश्रम में सभी बुजुर्गों को नये कपड़े, कुर्ता पैजामा, साड़ी, मिठाई, नमकीन एवं अन्य जरूरत की सामाग्री का वितरण किया जावेगा..
इस सभी सेवा कार्य में विशेष रूप से डॉ मानसी गुलाटी, पायल कुमंट, नवकार परिवार, शिशु शुक्ला, रुपल गुप्ता, डॉ गुंजा पींचा, आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, राहुल शर्मा, राजेन्द्र ताम्रकार, आकाश जायसवाल, सूरज साहू कान्हा चंद्रवंशी, अर्जित शुक्ला, ईशान शर्मा, ईश्वर साहू, मृदुल गुप्ता, सुजल शर्मा, मोहित पुरोहित, ऋषि गुप्ता, वेदांत शर्मा, वाशु शर्मा, आकाश राजपूत, बिट्टू यादव, दद्दू ढीमर, संजय सेन, हरीश ढीमर, शुभम सेन, भागवत पटेल,शिबू खान उपस्थित थे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *