Trending NewsUncategorizedछत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING: देशी विदेशी मदिरा दुकान हेतु आहता आबंटन,53 अहातों के लिए कुल 310 निविदाए प्राप्त हुई, सर्वाधिक बोली कम्पोजिट टी.पी. नगर भिलाई हेतु प्राप्त हुई जिसकी राशि 4475200₹ लगी

दुर्ग 11 मई 2024/वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु दुर्ग जिले की कुल 53 देशी/विदेशी/कम्पोजिट मदिरा दुकानों के लिए ऑनलाईन माध्यम से निविदा आमंत्रित की गई थी। 12 अप्रैल 2024 से 25 अप्रैल 2024 तक विभिन्न निविदा दाताओं द्वारा ऑनलाईन निविदा प्रकिया से जिले के 53 अहातों के लिए कुल 310 निविदाए प्राप्त हुई।, इन निविदाओं में से 309 निविदाए पात्र पाई गई तथा एक निविदा जो कि विदेशी मदिरा दुकान जेवरा सिरसा के लिए प्रस्तुत की गई थी जो तकनीकी कारणों से निरस्त की गई, पैन कार्ड संलग्नल न होने के कारण निरस्त की गई। जिले में सर्वाधिक 16 निविदाएँ देशी / कम्पोजिट मदिरा दुकान ननकट्ठी के लिए प्राप्त हुई तथा कुल 9 दुकानों में एकल निविदा प्राप्त हुई। जिले के देशी मदिरा दुकान अण्डा, देशी कम्पोजिट मदिरा दुकान पुरैना, विदेशी मदिरा दुकान चरोदा के लिए कोई भी निविदा प्राप्त नहीं हुई। सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजेश जायसवाल से प्राप्त जानकारी अनुसार प्राप्त निविदाओं में से सफल निविदा दाता का चयन 10 मई 2024 को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता में एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजेश जायसवाल एवं एन.आई.सी. दुर्ग प्रभारी श्री एल.बी. सिंह तथा निविदा दाताओं की उपस्थिति में ऑनलाईन पद्धति से किया गया। निविदा प्रक्रिया में सर्वाधिक बोली कम्पोजिट टी.पी. नगर भिलाई हेतु प्राप्त हुई जिसकी राशि 4475200/- है, साथ ही न्यूनतम बोली कम्पोजिट मदिरा दुकान टी.पी. नगर सिकोला दुर्ग हेतु दी गई जिसकी राशि 200000/- है। जिले की देशी मदिरा दुकान मरोदा हेतु एक समान बोली 1683000/- रूपये कमशः दो निविदा दाता द्वारा एक समान बोली प्राप्त होने पर उक्त मदिरा दुकान हेतु सफल निविदा दाता का चयन प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर किया गया। इसके अलावा तीन निविदा दाताओं को जिले में दो अहातों हेतु उच्चतम बोली प्राप्त होने पर सफल निविदा दाता चयनित किया गया। इनमें कम्पोजिट मदिरा दुकान अंजोरा, विदेशी मदिरा दुकान नयापारा तथा देशी मदिरा दुकान धमधा, कम्पोजिट मदिरा दुकान तितुरडीह तथा देशी मदिरा दुकान जुनवानी, कम्पोजिट मदिरा दुकान कोहका तथा देशी मदिरा दुकान जामुल, विदेशी मदिरा दुकान जामुल में अहाता का आबंटन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *