कोविड वैक्सीन के नाम पर खेल: एस्ट्राजेनेका ने दुनिया भर में वापस ली कोविड वैक्सीन, भारत में कोविशील्ड के नाम से लगाया गया है ये टीका
Astrazeneca withdraws Covid vaccine weeks after report on rare side effects: अंतरराष्ट्रीय दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने एलान किया है कि वह अपनी ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका नॉवेल कोरोना वायरस वैक्सीन को दुनिया भर में वापस ले रही है. भारत में यह वैक्सीन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने एस्ट्राजेनेका से लाइसेंस लेकर बनाई और कोविशील्ड (Covishield) के नाम से इसे देश के करोड़ों लोगों को लगाया भी जा चुका है. कोविड 19 (Covid 19) महामारी से बचाव के लिए देश में सबसे ज्यादा लोगों को यही वैक्सीन लगाई गई है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के सहयोग से विकसित की गई इस कोविड वैक्सीन की वजह से कुछ गंभीर लेकिन दुर्लभ साइड इफेक्ट होने की बात एस्ट्राजेनेका ने कुछ ही हफ्ते पहले मानी है, जिसके बाद से उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत सारे मुकदमों का सामना करना पड़ रहा है.
वैक्सीन वापस लेने का फैसला मुकदमों या साइड इफेक्ट से जुड़ा नहीं : कंपनी
द टेलिग्राफ के मुताबिक एस्ट्राजेनेका ने दावा किया है कि वैक्सीन वापस लेने का उसका फैसला इन मुकदमों या साइड इफेक्ट की बात स्वीकार करने से जुड़ा हुआ नहीं है. अखबार की एक रिपोर्ट के मुताबिक एस्ट्राजेनेका ने कहा है कि वैक्सीन को व्यावसायिक कारणों से बाजारों से हटाया जा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि लेटेस्ट वैक्सीन में वायरस के नए वेरिएंट से निपटने की क्षमता है. जिसके कारण अब इस वैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग या सप्लाई नहीं की जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अपनी मर्जी से अपना “मार्केटिंग ऑथराइजेशन” वापस लेने के बाद अब यूरोपीय यूनियन में इस वैक्सीन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक वैक्सीन वापस लेने का एप्लीकेशन इसी साल 5 मार्च को दिया गया था, जो मंगलवार से लागू हो गया है.