Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING:7 मई को वोट करे स्याही निशान दिखा कर छूट पाएं

 

भिलाईनगर। लोक सभा निर्वाचन में दुर्ग जिले में शत् प्रतिशत मतदान हो इसके लिए प्रशासन के साथ नागरिकगण तथा व्यापारी भी अपना योगदान निभा रहे है। मतदान दिवस 7 मई को मतदाता अपने मताधिकार का.प्रयोग कर अपने तर्जनी उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखा कर विभिन्न व्यापारी प्रतिष्ठान से छूट प्राप्त कर सकते हैं।

भिलाई निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव के पहल पर भिलाई क्षेत्र के विभिन्न व्यवसाय से जुडे व्यापारियों ने लोक सभा चुनाव में मतदान शत प्रतिशत हो इसके लिए चुनाव वाले दिन यानि 7 मई को जो भी मतदाता अपना वोट डालने के.बाद दुकान,होटल,माल, पहुँचेंगे तो ऐसे मतदाता को उस दिन के लिए विशेष छूट का लाभ दिया जाएगा।

आयुक्त श्री ध्रुव ने बताया कि भिलाई निगम क्षेत्र के व्यापारीगण जिसमें सूर्या द्रेजर आईलैंड जुनवानी, अमित पार्क एवं अमित इंटरनेशनल होटल सुपेला, दुर्ग जिले में संचालित सभी काफी हाऊस, राजू होटल सब्जी मण्डी सुपेला, फ्रेन्ड्स चौपाटी गुरूनानक नगर, 90,s कैफे नेहरूनगर, जगदम्बा स्वीट्स एवं रेस्टोरेंट पावर हाऊस, जायका बेकरी एवं रेस्टोरेंट स्मृति नगर, चिप्स वर्ल्ड दुर्ग, सहेली ज्वेलर्स, नयनतारा ज्वेलर्स, शुभकामना ज्वेलर्स, पारख ज्वेलर्स आकाशगंगा सुपेला भिलाई, मोहनलाल पुखराज जैन ज्वेलर्स दुर्ग, आन्ध्रा खादी भंडार दुर्ग, ज्योति साडी सेंटर सर्कुलर मार्केट पावर हाऊस,जनता बुट हाउस , साई जींस पावर हाऊस , राम द्रेडर्स, महेश्वरी द्रेडर्स,एवन इलेक्ट्रॉनिक,कम्प्यूटर बाजार, अमृत ब्रदर्स, आकाशगंगा सुपेला,एस.वी.एस.मोबाइल, मधुर लाईट, वंदना स्टील बर्तन दुकान खण्डेलवाल किराना द

स्टोर्स सुपेला, डाँ.वी.के.गोयल, एस.आर.हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, लाईट गार्डन दक्षिण गंगोत्री, अरिहंत द्रेडर्स सुपेला ,श्री डिजाइन शाप माडल टाउन, नेशनल ड्रायक्लीनर्स सेक्टर 10, इंग्लिश हब नेहरूनगर आदि व्यावसायिक प्रतिष्ठान ने 7 मई को वोट डालने के बाद दुकान होटल में आने वाले मतदाता जो अपनी उंगली पर स्याही का निशान दिखाएगा उन्हे उस दिन विशेष छूट जो 10 से 15 प्रतिशत के बीच हो सकता का लाभ मिलेगा।

बता दे कि निगम भिलाई द्वारा लोकसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढाने मतदाता जागरूकता का विभिन्न आयोजन किया.है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *