CG BREAKING: दुर्ग लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू कर रहें धुआंधार घर घर जाकर जनसम्पर्क, पूर्व विधायक वोरा, मेयर धीरज भी कर रहें प्रचार प्रसार
दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजेंद्र साहू ने दुर्ग शहर के पूर्व विधायक अरुण वोरा महापौर धीरज बाकलीवाल पूर्व महापौर आर एन वर्मा दुर्ग नगर निगम के सभापति राजेश यादव दुर्ग शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गया पटेल के सामुहिक नेतृत्व में दुर्ग नगर निगम के अंतर्गत आने वाले उरला संगम चौक ओम नगर अम्बेडकर नगर साईं नगर कर्मचारी नगर मुख़र्जी नगर सिकोलाभाठा सिकोला बस्ती कादम्बरी नगर शांति नगर शक्ति नगर जवाहर नगर आदित्य नगर कैलाश नगर में घर घर जाकर जनसम्पर्क किया जनसम्पर्क करने के दौरान मतदाताओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है सभी वार्ड के वार्डवासियों ने कहा कि विजय बघेल ने अपने पांच वर्षीय कार्यकाल के दौरान कभी हमारी सुध नहीं ली हमें ऐसे सांसद की कतई जरूरत नहीं
है जो अपने लोकसभा क्षेत्र के रहवासियों से कोई सरोकार नहीं रखता हो। जनसम्पर्क के दौरान उमड़ी भीड़ ने यह बता दिया है कि दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से सौम्य शालीन मिलनसार एवं जुझारू व्यक्त्वि के धनी राजेंद्र साहू जैसा सांसद चाहिए मतदाताओं ने पूर्ण रूप से राजेन्द्र साहू के पक्ष में मतदान करने का फैसला लिया है हमें सात मई को दो नम्बर पर पंजा छाप में बटन दबाकर भारी मतों से जिताना है। मतदाताओं के बीच कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में शामिल पांच योजनाओं को भरपूर समर्थन मिल रहा है जो मतदान के रूप में तब्दील होगा।महालक्ष्मी नारी न्याय योजना, तीस लाख रिक्त पदों पर भर्ती पूरे देश के किसानों की कर्जमाफी और सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण को बन्द करने का मुद्दा शामिल हैं।प्रचार के दौरान संजू धनकर राहुल शर्मा पश्चिम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार पाली एमआईसी सदस्य भोला महोबिया मनदीप सिंह भाटिया शंकर ठाकुर अजय मिश्रा राजकुमार साहू मीना पॉल विजय साहू पार्षद नन्दलाल पटेल जमुना साहू पूर्व एल्डरमैन अजय गुप्ता महिप सिंह भुवाल रायसिंह दिकोला अल्ताफ अहमद आनन्द कपूर ताम्रकार तेज बहादुर सिन बंछोर पूर्व पार्षद ज्ञानेश दुबे पप्पू श्रीवास्तव फतेह सिंह भाटिया अमृत लोढ़ा विनोद सेन कन्या ढीमर निकिता मिलिंद राकेश कुमार सिन्हा सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।