मतदाता जागरूकता अभियान मां शीतला मार्केट सब्जी विक्रेताओं ने कहा रखेंगे मतदान नेवता का मान, करेंगे शत प्रतिशत मतदान । महाराजा चौक सब्जी विक्रेताओं ने कहा हम मतदान जरूर करेंगे
दुर्ग – तीसरे चरण के 7 मई के मतदान के लिए अब 5 दिन शेष हैं। दुर्ग जिला कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ,जिला नोडल अधिकारी एवम स्वीप कमेटी मार्गदर्शन में जागरूकता भी अब तेज गति से जारी है
इस कड़ी में पर्यावरण सामाजिक कार्यकर्ता एवम स्वीप
वॉलंटियर डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने शीतला सब्जी मार्केट में संपर्क कर सब्जी विक्रेताओं को हल्दी पीला चावल युक्त मतदान नेवता पत्र सम्मान के साथ दिया तथा सबसे अनुरोध किया 7 मई को सारे काम छोड़कर मतदान पहले करें।
मतदान नेवता पाकर सभी खुश नजर आए ।कुछ लोगों ने कहा ऐसा पहली बार देख रहे हैं । कुछ ने कहा
मतदान नेवता का रखेंगे मान , करेंगे सब लोग मतदान ।
इसके पश्चात हाथों में मतदान जरूर करें लिखी तख्तियां लिए मतदाता शपथ लिया तथा मतदान जागरूकता के नारे भी लगाए । मां शीतला सब्जी मार्केट के अध्यक्ष राजा चेलक ,श्रीराम फूटान ,विनोद साहू ,राजा साहू ,रोहित यादव ,कोमल साहू , उषा वर्मा ,लक्ष्मी साहू सहित सभी सदस्यों का भरपूर सहयोग मिला ।
इसी तरह महाराजा चौक के पास सब्जी विक्रेताओं ने भी तेज धूप में बड़े उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता अभियान में भाग लिए , जागरूकता नारे लगाए । मतदाता शपथ लिए तथा सबने एक साथ कहा पहले वोट देंगे ,उसके बाद दुकान खोलेंगे । नारायण यादव , अशोक समाजदार ,अन्ना सहित सभी सब्जी विक्रेताओं का सहयोग रहा ।
सबसे पहले मतदान उसके बाद दूसरा काम । यहां भी डॉक्टर पाणिग्राही ने हल्दी पीला चावल युक्त मतदान नेवता सम्मान के साथ सब्जी विक्रेताओं तथा ग्राहकों को दिया।