BIG BREAKING:कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर आरबीआई ने नये ग्राहक जोड़ने पर लगाया रोक
Kotak Mahindra Bank/रिजर्व बैंक ने कोटक महिंद्रा बैंक के नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी है। ऑडिट के बाद इन प्रतिबंधों की समीक्षा की जाएगी। ऑडिट में सामने आई खामियों को दूर किया जाएगा। आरबीआई ने कहा कि प्राइवेट बैंक पर कार्रवाई 2022-23 के लिए आईटी एक्सामिनेशन के दौरान कमियों को लेकर चिंता जाहिर की गई थीं। कोटक महिंद्रा बैंक तय समय में समाधान करने में विफल रहा।
पेटीएम पेमेंट्स बैंक के बाद अब केंद्रीय बैंक की कार्रवाई का शिकार कोटक महिंद्रा बैंक हुआ है। आरबीआई ने बैंक के ऑनलाइन या मोबाइल बैंकिंग चैनल के जरिए नए ग्राहक जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर रोक लगा दी है। आरबीआई के अनुसार कार्रवाई का यह फैसला केंद्रीय बैंक की ओर से बीते दो वर्षों में की गई कार्रवाइयों के बाद लिया गया है। आइए जानते हैं भारतीय रिजर्व बैंक को कोटक महिंद्रा बैंक की जांच में क्या गड़बड़ियां मिलीं और इस कार्रवाई के बाद अब बैंक के ग्राहकों पर क्या असर पड़ेगा?
बुधवार को केंद्रीय बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वर्ष 2022 और 2023 के दौरान रिजर्व बैंक की ओर से कोटक महिंद्रा बैंक की आईटी जांच की गई। इस दौरान बैंक के तकनीकी संसाधनों में कई गड़बड़ियां मिलीं जो नियामकीय दिशानिर्देशों के अनुकूल नहीं थे। इस दूर करने में बैंक लगातार असफल रहा इस कारण उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
रिजर्व बैंक ने बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 की धारा 35ए के तहत कार्रवाई करते हुए कोटक महिंद्रा बैंक को नए ग्राहक जोड़ने पर तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया। हालांकि बैंक के मौजूदा ग्राहकों के लिए सभी सर्विसेज पहले की तरह सुचारू रूप से जारी रहेंगी। इसमें क्रिडेट कार्ड के ग्राहक भी शामिल हैं।