CG BREAKING:हमारे युवा मतदान महापर्व के महानायक हैं ,शत प्रतिशत मतदान करें – डॉ पाणिग्राही । श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता व्याख्यान
दुर्ग / भिलाई – दुर्ग लोकसभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान हेतु कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में दुर्ग जिले में मतदाता
जागरूकता हेतु अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । मतदाता जागरूकता की कड़ी में श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके तहत स्वीप एंबेसडर डॉ विश्वानाथ पाणिग्रही का स्वीप व्याख्यान का आयोजन हुआ ।इस व्याख्यान में डॉ पाणिग्रही के द्वारा विद्यार्थियों से स्वीप से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये और सही उत्तरदेने वाले विद्यार्थियों को उन्होंने मेडल भी प्रदान किए ।साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि शत प्रतिशत मतदान क्यों ज़रूरी है उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हमारा देश दुनियां का सबसे बड़ा लोकतंत्र देश है विश्व में युवाओं की सर्वाधिक आबादी हमारे देश में हैं ।हमारे युवा मतदान महापर्व के महानायक हैं ,शत प्रतिशत मतदान करें
व अपने परिवार एवं आस पास के मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित भी करे । अपने इस व्याख्यान में डॉ पाणिग्रही मतदान से संबंधित अपने पुराने अनुभवो को भी साझा किए । भारत के प्रथम आम चुनाव 1952 तथा देश के प्रथम मतदाता श्याम शरण नेगी जिन्होंने 106 वर्ष के अपने जीवन काल में 33 बार मतदान किया तथा अंतिम संदेश दिया ,मतदान महत्वपूर्ण है मतदान जरूर करें । मतदान के संबंध में व्यापक व्याख्यान देते हुए अनेक जानकारियां प्रदान की । कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाये गये ,मतदान जागरूकता के नारे लगाए गए । विधार्थियों के द्वारा बनाये गये मतदान जागरूकता पोस्टर की मुख्य वक्ता की उपास्थितमें प्रदर्शन भी कराया गया । सभी पोस्टरों में विद्यार्थियों के मतदान की अभिव्यक्ति की डॉ पाणिग्रही ने सराहना की । डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव डीन, डॉ एस के श्रीवास्तव कॉमर्स प्रोफेसर ,ठाकुर रंजीत सिंह एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर , ठाकुर देवराज सिंह स्वीप ऑफिसर , उज्जवला भोंसले एन सी सी ऑफिसर की सहभागिता रही इस कार्यक्रम में 60 से अधिक विद्यार्थियों ने सम्मिलित हुए ।