Uncategorized

CG BREAKING: राजेन्द्र साहू ने बाबा श्याम के दरबार में दर्शन लाभ लेकर श्रीमद्भागवत सुनी..

दुर्ग लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने आज अपने दौरे के दौरान अग्रसेन भवन खुर्सीपार भिलाई में श्री श्याम बाबा का दर्शन लाभ लेकर मंदिर में आयोजित भजन का आनंद लिया,
अपने दौरे में आज सेक्टर – 5 यूनियन बैठक भक्त माता कर्मा महोत्सव श्री कृष्ण कर्मा माता मंदिर प्रांगण घासिदास नगर वार्ड -23 भिलाई में पूजा अर्चना की ओर उपस्थित बुजुर्गों का आर्शीवाद लिया, इस आयोजन में पार्षद उषा विनय शर्मा गिरीश साहू सचिव, पुरषोत्तम साहू अध्यक्ष, राजू साहू अभय साहू थान सिंह साहू कृष्णा साहू छांगु साहू शिव प्रसाद साहू कलिंग साह दिन दयाल साहू एवं सैकड़ो सामाजिक बन्धु उपस्थित थे.
दोपहर 12 बजे जिला स्तरीय विशाल कर्मा महोत्सव, सिरनाभाटा मैदान, धमधा जिला दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हुए जहाँ उन्होंने भक्त माता कर्मा के जीवन से जुड़ी बातों एवं उनकी भक्ति पर अपनी बात रखी.
संध्या 5 बजे अग्रसेन भवन दुर्ग में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन में उपस्थित होकर कथा सुनी एवं कथा वाचक आचार्य जी का आर्शीवाद लिया..
आज दुर्ग कांग्रेस कमेटी की बैठक में आज ग्राम उरला में बैठक आयोजित की गयी, बैठक में लोकसभा दुर्ग के कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र न्याय पत्र है यह हमारे शीर्ष नेतृत्व ने लोगों के बीच की समस्याओं को उठाकर उनके निराकरण हेतु यह घोषणा पत्र जारी की है हर किसी के लिए समान अवसर स्वास्थ्य का सुविधा और निर्भक वातावरण का वादा कांग्रेस सरकार करती है आज हम देख रहे हैं कि पिछले 10 सालों में देश में अराजकता बहुत फैली है जातिवाद बहुत फैला है सोशल नेटवर्किंग खत्म सा कर दिया गया है बेरोजगारी की दर बेहद चिंताजनक स्तर पर पहुंच चुकी है किंतु केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार को इन सब चीजों से कोई लेना-देना नहीं है हमारे घर में चूल्हा कैसे जलेगा इसकी चिंता भारतीय जनता पार्टी की सरकार को नहीं है और बेहद निर्लज्जता से से वह कहते हैं कि हम 80 करोड़ जनसंख्या को 5 किलो राशन दे रहे हैं यह बातें बताती है कि देश में आर्थिक असमानता कितनी है हमें समान अवसर की आवश्यकता है हमें बराबरी का हक है और यह हक हमें संविधान देता है हमें संविधान की रक्षा करनी है हमें देश की रक्षा करनी है
दुर्ग शहर के पूर्व विधायक अरुण वोरा ने महिला न्याय गांरटी योजना की बात बोली और सभी महिलाओ को कांग्रेस की महिला न्याय गारंटी योजना 1 लाख रुपये सलाना का लाभ लेने हेतु फार्म भरने की बात कही..
कांग्रेस कमेटी दुर्ग अध्यक्ष गया पटेल ने बैठक में कांग्रेस की सभी प्रमुख 5 योजनाओं की जानकारी दी और कार्यकर्ताओं से योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने की बात कही.
बैठक में पार्षद द्वय बृजराज पटेल जमुना साहू एवं अजय मिश्रा राजकुमार पाली राहुल शर्मा शिशिर कांत कसार राजकुमार साहू उपस्थित हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *