Uncategorizedछत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING: समोसा बेचने वाला बन सकता हैं देश का PM छत्तीसगढ़ में समोसा बेचने वाला लड़ रहा इस सीट से चुनाव, इन २ दिग्गज नेताओं के साथ होगा टक्कर

छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीट राजनांदगांव से एक साधारण समोसा बेचने वाला भी चुनाव मैदान में है. इनका नाम अजय पाली है.अजय पाली ने पंचायत, नगरीय निकाय, विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई है. अजय पाली कवर्धा के सिटी कोतवाली के सामने एक छोटे से ठेले पर बाबा समोसा के नाम से समोसा बेचते हैं. अजय पाली का मानना है कि जनता की सेवा करने के लिए जनप्रतिनिधि बनना जरुरी है. यही कारण है कि जनता और समाज की सेवा करने के मकसद से अजय हर छोटा बड़ा चुनाव लड़ते हैं. लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा या फिर नगरपालिका अजय पाली ने हर चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई है.लेकिन हर बार अजय की जमानत जब्त हो जाती है.अजय को सफलता तो नहीं मिली लेकिन हर बार उनका हौंसला पिछली बार से ज्यादा बढ़ गया.

अजय पाली  साल 2002 से चुनाव लड़ रहे हैं. सबसे पहले नगरपालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ा. चार बार लोकसभा, चार बार विधानसभा और पार्षद अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके हैं. नामांकन फार्म खरीदने के लिए अजय पाली ने में एक गुल्लक बनाया हैं. जिसमें रोजाना दस बीच रुपए जमा करते हैं. चुनाव आने पर वो गुल्लक तोड़ते हैं और उन्हीं पैसों से नामांकन जमा करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *