CG BREAKING: दुर्ग जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक स्टाफ ने किया रक्तदान
Durg/जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक स्टाफ ने रक्त दान किया। रक्त दान जीवन दान इस मूल्यवान सिद्धांत को परिभाषित करते हुए ब्लड बैंक के स्टाफ रूपेश सरपे ने B पॉजिटिव ग्रुप का रक्त दान कर ब्लड बैंक की महती आवश्यकता में सक्रिय भागीदारी निभाई विदित हो की प्रोटोकाल अनुसार कैंसर सिक्लिन प्रसूति और दुर्घटना ग्रस्त मरीज को प्राथमिकता के फलस्वरूप रक्त उपलब्ध होने के कारण संग्रहित रक्त में कमी होती है इसी तारतम्य में रक्त दान शिविर साथ ही जिला चिकित्सालय के इंटरनीस चिकित्सक और ब्लड बैंक के जागरूक संवेदनशील कार्मिकों के द्वारा रक्त दान कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी जी सीएमएचओ Dr जेपी मेश्राम सिविल सर्जन डॉ अरुण साहू जी के मार्गदर्शन साथ ही ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी डा प्रवीण अग्रवाल इंचार्ज नेहा नलवाया जी की सक्रियता और जागरूकता के सकारात्मक भावना से नियमित रक्त संग्रह के प्रति जागरूक दिखते हैं रूपेश सर्पे नियमित रक्त वीर की श्रेणी के रक्त दाता है जो 35 यूनिट रक्त दान कर चुके इस संवेदनशील सेवा एवम रचनात्मक कार्य के लिए जिला चिकित्सालय के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर मानद सदस्य प्रशांत डोंगावकर तथा सतीश सुराना के द्वारा साधुवाद की संज्ञा दी गई जीवन दीप समिति के इन सदस्यों के द्वारा