Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING:महिलाओ के वार्डवार ब्लाक स्तरीय बैठक में मिला रहा है प्रत्याशी राजेन्द्र साहू को समर्थन,महतारी वंदन पर भारी पड़ेगी कांग्रेस की नारी न्याय गारंटी योजना

 

दुर्ग/2 अप्रैल! लोकसभा के प्रत्याशी राजेन्द्र यादव के पक्ष में आज शहर जिला महिला कांग्रेस के अध्यक्ष कन्या ढीमर के नेतृत्व में ब्लाक अध्यक्ष भूमिका देशमुख, शहर उपाध्यक्ष किरण देशमुख के मार्गदर्शन में बाम्बे आवास उरला क्रमांक 58 एवं वार्ड नं. 1 गिर बारी नगर पानी टंकी के पास पंचशील नगर में मौजूद रही राधिका राजेन्द्र साहू, वीणा साहू,थामिन साहू, रत्ना नारमदेव, हेमा साहू,अश्वनी जागडे, वार्ड नं. 9 के पार्षद विजेद्र भरद्वाज व पूर्व पार्षद लिखन साहू एवं कार्यकर्ताओं के साथ ही महिलाओं की बैठक हुई।इस अवसर पर श्रीमती राजेन्द्र राधिका साहू ने कहा कांग्रेस पार्टी के द्वारा महालक्ष्मी गारन्टी योजना के तहत प्रत्येक परिवार की महिलाओ को मिलने वाले 8,333/-रुपये प्रतिमाह यानि सालाना एक लाख रुपये जो महिलाओं को मिलेगा उसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।ब्लाक स्तरीय बैठक में वार्ड के नागरिको एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली तथा आगामी 7 मई 2024 को लोक चुनाव के संबंध में होने वाले चुनाव प्रचार प्रसार की रूप रेखा तय की, कि किस-किस दिन बैठक होनी है और किस प्रकार से वहाँ कार्य करना है और हमको कांग्रेस पार्टी की पांचो न्याय गारंटी को बूथ स्तर पर जाकर हर घर तक पहुँचाना है और मोदी सरकार की नाकामी और विफलताओं को हर घर तक पहुँचाने की विस्तृत जानकारी दी बैठक में दी गई। विशेष रूप से महिलाओं की उपस्थिति रही।इस दौरान पूर्व एल्डरमेन रत्ना नारमदेव एवं हेमा साहू ने सभी को योजनाओं की जानकारी बतायी।वीणा साहू ने सभी को एकजुट होकर प्रत्यशी राजेन्द्र साहू को पंजा निशान पर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील।शहर महिला कांग्रेस के अध्यक्ष कन्या ढीमर ने बैठक में कहा कांग्रेस के योजनाओं के बारे जैसे महालक्ष्मी गारंटी: इसके तहत सभी गरीब परिवार की ( एक महिला ) को सालाना 1 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।ब्लाक अध्यक्ष भूमिका देशमुख व शहर उपाध्यक्ष किरण देशमुख ने कहा शहर एवं देश की महिलाएं बड़ी भूमिका निभाएंगी।ओर कांग्रेस के पक्ष में वोट देकर केंद्र में कांग्रेस सरकार बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *