खालसा कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मतदान हमारा फर्ज , दायित्व एवम राष्ट्रीय कर्तव्य है ,जरूर करें मतदान – डॉ पाणिग्राही
दुर्ग – जिले में शत प्रतिशत मतदान हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवम कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में जागरूकता अभियान एवम व्यापक प्रचार प्रसार जारी है । इस कड़ी में स्वीप अभियान से जुड़े डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही के नेतृत्व में खालसा कॉलेज दुर्ग में प्राचार्य डॉ सुनीता बोकाडे के मार्गदर्शन में कॉलेज कैंपस में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया तथा मतदान शपथ लिया गया । प्राचार्य डॉ सुनीता बोकाड़े ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सबको अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु कहा। डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने स्वीप अभियान की विस्तृत जानकारी दी ,लोकतंत्र में युवाओं की शसक्त भूमिका पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से आग्रह किया कि वे खुद अपना वोट बिना किसी लोभ लालच के स्वेच्छा से दें तथा अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें । मतदान करना हमारा फर्ज , दायित्व एवम राष्ट्रीय कर्तव्य है ।मतदान जरूर करें। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता के अनेक नारे लगाए गए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मनीषा वर्मा सहायक प्राध्यापक एवम आभार प्रदर्शन ईको क्लब प्रभारी श्रीमती आभा शर्मा ने किया । कॉलेज के समस्त छात्र एवम प्राध्यापक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सबने मतदान करने का संकल्प लिया।