Health Care: होली खेलने के पहले और बाद कैसे करें स्किन केयर
होली का त्योहार है। हर कोई रंगों से खूब मस्ती करेगा। एक-दूसरे के चहरे के चेहरे पर खूब रंग लगाया जाएगा। वैसे भी इस दिन को बहुत खास माना जाता है। कहा जाता है कि होली का त्योहार लोगों के आपसी मतभेद को खत्म कर, रिश्ते की नई शुरुआत कर सकता है। इसलिए, लोग पुरानी बुरी यादों को भुलाकर एक-दूसरे के चेहरे पर खूब रंग लगाते हैं और रिश्ते में मिठास भरते हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि अगर आप होली खेलने से पहले अपनी स्किन की सही तरह से केयर न करें, तो आपकी त्वचा को नुकसान हो सकता है। स्किन में रैशेज और दाने हो सकते हैं। अगर आपने लंबे समय तक इस समस्या की अनदेखी की तो परेशानी बढ़ सकती है। ऐसा आपके साथ न हो, इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप होली खेलने से पहले (Holi Khelne Se Pehle Skin Care Tips) और होली खेलने के बाद स्किन की केयर जरूर करें। यहां हम आपको प्री और पोस्ट होली स्किन केयर से जुड़े कुछ टिप्स दे रहे हैं। आप इन्हें जरूर फॉलो करें।
प्री-होली स्किन केयर टिप्स
होली खेलने से पहले जरूरी है कि आप स्किन को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें। खासकर, उन हिस्सों पर मॉइस्चराइजर लगाएं, जो होली खेलने के दौरान रंग के संपर्क में आ सकते हैं। इसमें हाथ, कान और चेहरा शामिल है। इसके अलावा, आप चाहें, तो पूरी बॉडी पर भी मॉइस्चराइजर अप्लाई कर सकते हैं।
1. बाल में अच्छे से तेल लगा ले ताकि रंग से बाल को नुकसान ना पहुंचे तथा बाल रूखे ना हो।
2. चहरे पे अच्छी तरह से मॉइस्चराइज लगाए ताकि चहरे रूखे ना हो
3. ढके हुए कपड़े पहने
पोस्ट-होली स्किन केयर टिप्स
चूंकि, होली खेलने के बाद आपके पूरे शरीर पर होली के रंग लग जाते हैं। ऐसे में कई लोग जबरन होली के रंग को शरीर से निकालने की कोशिश करते हैं। आप ऐसा न करें। इससे स्किन को नुकसान हो सकता है और स्किन में रगड़ लग सकती है। इसके बजाय, आपको चाहिए कि पोस्ट-होली स्किन केयर टिप्स (Holi Khelne Ke Bad Chehre Per Kya Lagaen) के स्टेप्स को फॉलो करें, जैसे-
1.होली खेलने के बाद फेस वॉश से चेहरा धोएं। ऐसा साबुन इस्तेमाल न करें, जिसकी पीएच वैल्यू ज्यादा होती है।
2.फेस वॉश से स्किन को बहुत ज्यादा न रगड़ें। हल्के हाथों से फेस वॉश को चेहरे पर लगाएं। इसके बाद, सादे पानी से चेहरा धो लें।
3.फेस वॉश करने के बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर अप्लाई करें। ऐसा मॉइस्चराइजर लें, जिससे स्किन हाइड्रेट होती है। इसकी मदद से रंगों के कारण स्किन को जो भी नुकसान हुआ है, उसे हील होने में मदद मिलेगी।