Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन नें यातायात पुलिस कर्मियों को बाटें रेनकोट……

शिवनाथ संवाद। बारिश के मौसम की शुरूवात होने पर यातायात पुलिस कर्मियों को बारिश के दौरान निर्बाध रूप से काम करने के लिए सेन समाज युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन एवं सेन समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक उमरे ने प्रेरक पहल करते हुए यातायात पुलिस कर्मियों को रेनकोट उपलब्ध कराया।अध्यक्ष डॉ. प्रतीक उमरे ने पुलगांव चौक,पटेल चौक,बसस्टैंड चौक,राजेंद्र पार्क चौक एवं वाय शेप ब्रिज पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों को उनके सेवा के लिए आभार भी व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने में यातायात सिपाहियों की भूमिका अहम है।यातायात कर्मचारी मौसम की विपरीत परिस्थितियों की परवाह किए बगैर अपने दायित्वों का निर्वहन करते है।ऐसे हालातों में उनके स्वास्थ्य और सुविधाओं का ख्याल रखना इंसानियत के नाते हर नागरिक का जिम्मा है।बारिश के कारण ट्रैफिक पुलिस के जवानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।यातायात पुलिस के लिए छाता लेकर ड्यूटी करना आसान नहीं है।इसीलिए उन्हें रेनकोट दिया गया है।ताकि बरसात के मौसम में भी पुलिस वालों को ड्यूटी करने में आसानी हो सके।भीग जाने की वजह से कोई भी कार्य बाधित ना हो।जब वे स्वस्थ रहेंगे तभी लोग सुरक्षित रह पाएंगे।जिले की ट्रैफिक इन पुलिस के जवानों के लिए एक बड़ी चुनौती है।एेसे में भारी बरसात में भी यातायात पुलिस कर्मी इसमें खड़ा रहकर क्षेत्र को जाम से मुक्त बनाने का प्रयास करते हैं।पुलिस कर्मियों ने पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे एवं सेन समाज के प्रति अाभार प्रकट किया तथा कहा की आमजन एवं समाज से सहयाेग मिलने पर विभाग का हाैसला बढ़ता है और बरसात में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए रेनकोट काफी उपयोगी होगा।विशेष रूप से उपाध्यक्ष प्रांजल भारद्वाज,लवकुश देशमुख,प्रखर भारद्वाज व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *