Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

DURG BREAKING: अज्ञात व्यक्ति बन कर दोस्त को करता रहा धमकी भरे मैसेज, ब्लैकमेल कर मांगता था पैसा

दुर्ग। प्रार्थी सुमीत बोथरा पिता अशोक बोथरा उम्र 43 साल निवासी गवलीपारा दुर्ग ने 19 मार्च 2024 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात मोबाईल धारक नंबर द्वारा व्हास्टएप के माध्यम से मुझे ब्लैकमेल कर जान से मारने की धमकी देकर पैसो की मांग कर मेरे पडोसी को घायल कर उसका विडियों बनाकर भेजने पर थाना दुर्ग में अपराध क्रमांक 143/2024 धारा 384, 419, 120बी, 506, 507, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग चिराग जैन (भापुसे) के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी हेतु टीम गठित किया गया। विवेचना के दौरान अज्ञात मोबाईल धारक नंबर का सीडीआर के माध्यम से प्रदीप कुमार ठाकुर निवासी रिसामा अण्डा दुर्ग नामक व्यक्ति का होने से पता चला कि एयरटेल कंपनी में कमीशन बेश पर काम करने वाला पुरूषोत्तम देवागंन के द्वारा प्रदीप कुमार ठाकुर को फ्री में सिम देने के नाम से अपने पास 01 सिम चालू करके रख लिया था। जिसे आरोपी टीशु बड़जात्या (जैन) को फर्जी सिम दिया। टीशु बड़जात्या (जैन) द्वारा अपने मित्र विनित बोथरा के भाई सुमीत बोथरा को व्हास्टएप के माध्यम से अज्ञात व्यक्ति बनकर धमकी भरे मैसेज कर ब्लैकमेल कर पैसा की मांग करता था एवं आरोपी टीशु बड़जात्या (जैन) अपने आप को घायल करके अपने साथी लेखराम साहू के साथ मिलकर अपना विडियों बनाकर प्रार्थी को गाली-गलौच कर धमकी देते हुये विड़ियों को प्रार्थी सुमीत बोथरा के पास भेजा गया। आरोपीगणों से पूछताछ किये जो घटना कारित करना स्वीकार किये। आरोपीगणों को विधिवत् गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय दुर्ग के समक्ष ज्युडिशियल रिमाण्ड पर पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक नवीन राजपूत, सउनि पूरनदास, प्र.आर. अनिल राजपूत, आरक्षक लव पाण्डेय व शेख आलउद्दीन की भूमिका रही।

आरोपी का नाम – 01. टीशु बड़जात्या (जैन) पिता अशोक बडजात्या उम्र 33 साल निवासी शिवपारा दुर्ग,
02. लेखराम साहू पिता स्व. श्याम सुंदर साहू उम्र 27 साल निवासी ग्राम कोपेडीह थाना सोमनी जिला राजनादगांव
03. पुरूषोत्तम देवागंन पिता राधेलाल देवागंन उम्र 21 साल निवासी जंयती नगर दुर्ग थाना मोहन नगर दुर्ग जिला दुर्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *