BJP की लोकसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी,करनाल से मनोहर लाल खट्टर,नितिन गडकरी, तेजस्वी सूर्या, बंटी साहू, देखें पूरी लिस्ट
दिल्ली. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के बाद आज भारतीय जनता पार्टी ने भी उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट को आज जारी कर दी है. 72 प्रत्याशियों की लिस्ट में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar Lok Sabha Seat) को भी जगह दी गई है. खट्टर करनाल लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में होंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal Lok Sabha Seat) का नाम भी इस लिस्ट में है. गढ़वाल से अनिल बलूनी मैदान में होंगे. अनुराग ठाकुर (Anurag thakur Lok Sabha Seat) को हमीरपुर से मौका दिया गया है.
बीजेपी की दूसरी लिस्ट में अशोक तंवर को सिरसा से टिकट दिया गया है. इसके अलावा गुरुग्राम से राव इंद्रजीत सिंह, फरीदाबाद से कृष्ण पाल गुर्जर, अंबाला से पूर्व सांसद रतनलाल कटारिया की पत्नी बनतो कटारिया को टिकट दिया गया है. पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अगुवाई में सोमवार रात सम्पन्न हुई बीजेपी चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया गया था. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित थे. बैठक में आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा के प्रत्याशियों पर चर्चा की गई थी.