Uncategorizedमनोरंजन मसालालेटेस्ट अपडेट

Shaitaan Collection: अजय देवगन की शैतान का बॉक्स ऑफिस पर जलवा, ओपनिंग डे पर कमाए 14.5 करोड़

बालीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) और आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म शैतान (Shaitaan) ने रिलीज के पहले दिन 14.5 करोड़ की कमाई की. शुक्रवार 8 मार्च को रिलीज हुई फिल्म को हिंदी वर्जन में देखने के लिए सिनेमाघरों में कुल 25.70 फीसदी ऑक्यूपेंसी मिली. फिल्मकार विकास बहल (Vikas Bahl) के डायरेक्शन में बनी सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म शैतान में अजय देवगन, आर माधवन के अलावा अभिनेत्री ज्योतिका (Jyotika) और जानकी बोदीवाला (Janki Bodiwala) भी अहम किरदार में हैं.

फिल्म शैतान के लिए एडवांस में 195,000 टिकट बिक चुकी हैं. दूसरे दिन सुपरनेचुरल थ्रिलर ने एडवांस बुकिंग के जरिए पहले ही 4.90 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की लेटेस्ट फिल्म को कम प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है. इसी शुक्रवार को रणदीप हुडा और इलियाना डिक्रूज की फिल्म ‘तेरा क्या होगा लवली’ (Tera Kya Hoga Lovely ) भी रिलीज हुई है.

क्या है फिल्म शैतान की कहानी

फिल्म शैतान अजय देवगन के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके परिवार को छुट्टियों के दौरान एक रहस्यमय अजनबी द्वारा परेशान किया जाता है. इंडियन एक्सप्रेस की शुभ्रा गुप्ता ने फिल्म को 2 स्टार दिए हैं. वह बताती हैं कि “गुजराती फिल्म ‘वश’ के इस रीमेक के साथ परेशानी यह है कि सभी ‘काला-जादू’ चालाकी अंततः सख्ती से की जाती है.”

फिल्म शैतान में अजय देवगन और उनकी फैमिली पत्नी ज्योतिका, बेटी जानकी और बेटे अंगद की कहानी है. वे फार्महाउस पर जाते हैं. वहां एक शख्स आता है और उनकी बेटी को अपने वश में कर लेता है. मां-बाप लाचार हो जाते हैं. आखिर किस तरह अजय देवगन अपनी बेटी को वनराज के रूप में नजर आए आर माधवन के चंगुल से आजाद कराते हैं. माधवन असल में है कौन. इन सवालों के जवाब तो आपको फिल्म देखकर मिलेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *