CG BREAKING: शातिर वाहन चोर चढ़े दुर्ग पुलिस के हत्थे,07 नग मोटर सायकल कीमती तकरीबन 6 लाख जप्त
▪️शातिर वाहन चोर चढ़े दुर्ग पुलिस के हत्थे।
▪️आरोपी पुलिस की गिरफ्त में।
▪️आरोपी के कब्जे से 07 नग मोटर सायकल कीमती तकरीबन 6 लाख ।
▪️एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग व थाना भिलाई नगर की संयुक्त कार्यवाही।
जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएँ घटित हो रही थी जिसे अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के द्वारा वाहन चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक झा (रापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) डॉ अनुराग झा (रापुसे), उप पुलिस अधीक्षक एसीसीयू, श्री मणीशंकर चंद्रा (रापुसे) नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर, श्री विष्वदीपक त्रिपाठी (रापुसे) के मार्गदर्शन में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय, एवं निरीक्षक राजकुमार लहरे थाना प्रभारी भिलाई नगर के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना भिलाई नगर की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि विकास क्षत्रिय एवं थानेश्वर विश्वकर्मा नामक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल चला रहें है की सूचना पर टीम द्वारा महाराणा प्रताप चौक भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के पास पर घेराबंदी कर विकास क्षत्रिय एवं थानेश्वर विश्वकर्मा को डिस्कवर मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया जिससे पुलिस द्वारा विस्तृत पूछताछ करने पर उपरोक्त वाहन को चोरी का होना स्वीकार किया। पूछताछ के दौरान पुलिस को यह भी पता चला की विकास, थानेश्वर एवं उनके मित्र इंद्र कुमार के पास और भी मोटरसाइकिल चोरी कर रखा होना बताया आरोपी विकास एवं थानेश्वर के बताएं अनुसार इंद्र कुमार को टीम द्वारा पड़कर पूछताछ करने पर मोटरसाइकिल चोरी कर रखना स्वीकार किए जिसे आरोपियों की निशान देही पर पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से कुल 7 टू व्हीलर वाहन जप्त किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इन गाड़ियों को डोंगरगढ़, डोंगरगांव और रायपुर तथा पुलगांव वृंदावन होटल के सामने से एक-एक मोटरसाइकिल एवं भिलाई नगर थाना क्षेत्र से तीन वाहनों को चोरी करना स्वीकार किया जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई थाना भिलाई नगर से की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एसीसीयु से सउनि पूर्ण बहादूर, प्रधान आर० चंद्रशेखर बंजीर आरक्षक संतोष गुप्ता, पन्ने लाल, अनुप शर्मा, शहबाज खान, उपेन्द्र यादव, शिव मिश्रा, विक्रांत यदु एवं थाना भिलाई नगर से सउनि लखन साहू, प्रधान आरक्षक भूपेंद्र यादव, मंगेश वर्मा आरक्षक इसरार अहमद, तोषन चंद्राकर, बृजभूषण त्रिपाठी की उल्लेखनीय भूमिका रही।
Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस DPR Chhattisgarh Jansampark Chhattisgarh CMO Chhattisgarh IGP Durg Range