BIG BREAKING: समुद्र सीमा से 3300 किलो ड्रग्स जब्ती, संदिग्ध गिरफ्तार
भारतीय नौसेना, एनसीबी और गुजरात एटीएस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाकर गुजरात के कच्छ से नशीली दवाओं की सबसे बड़ी खेप पकड़ी है। मंगलवार को नौसेना ने एक छोटे जहाज को रोका। इसके बाद जहाज से 3,089 किलोग्राम से अधिक चरस, 158 किलोग्राम मेथामफेटामाइन और 25 किलोग्राम मॉर्फिन बरामद किया गया। इस कार्रवाई में कुल 3,300 किलोग्राम ड्रग्स पकड़ी गई।
नौसेना ने कहा कि एक संयुक्त अभियान में भारतीय नौसेना और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को गुजरात के पोरबंदर के पास एक जहाज से लगभग 3,300 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया। यह हाल के दिनों में इस तरह की सबसे बड़ी ड्रग जब्ती है। पकड़ी गई नाव और चालक दल के साथ प्रतिबंधित सामग्री को भारतीय बंदरगाह पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंप दिया गया है।
भारतीय नौसेना ने बताया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ भारतीय नौसेना ने लगभग 3300 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ (3089 किलोग्राम चरस, 158 किलोग्राम मेथामफेटामाइन 25 किलोग्राम मॉर्फिन) ले जा रहे एक संदिग्ध नौका को पकड़ा। अबतक सबसे अधिक जब्त किया मादक पदार्थ है। पकड़ी गई नौका और चालक दल के सदस्यों के साथ-साथ प्रतिबंधित पदार्थों को भी भारतीय बंदरगाह पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सौंप दिया गया है।’