DURG BREAKING:कुत्तों के आतंक से सहमा दुर्ग,नगर निगम के अधिकारी देख रहे तमाशा : डॉ. प्रतीक उमरे
दुर्ग/दुर्ग नगर निगम के भाजपा के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को ज्ञापन प्रेषित कर दुर्ग शहर को आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है,उन्होंने बताया कि शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ रहा है,मुख्य सड़कों से लेकर गली-मोहल्लों तक कुत्तों के झुंड दिखाई देते हैं।बाइक सवार के पीछे दौड़ पड़ते हैं,राह चलते लोगों को भी काटने के लिए दौड़ते हैं,कुछ कुत्तों का शिकार बनते हैं तो कुछ इनसे बचने के चक्कर में घायल हो जाते हैं,बच्चे तो अक्सर इन आवारों कुत्तों के शिकार होते रहते हैं।आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है।सुबह की सैर करने वालों के साथ ही देर रात घरों को लौटने वाले लोग इनके आतंक से परेशान हैं,इसके बावजूद भी दुर्ग नगर निगम की ओर से आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।जनता की सुरक्षा को लेकर दुर्ग नगर निगम पूर्ण रूप से बेपरवाह है,निगम प्रशासन को लोगों की परेशानियों से कोई सरोकार नही है,इसलिए पूर्व एल्डरमैन डॉ.प्रतीक उमरे ने जनता को आवारा कुत्तों के आंतक से निजात दिलाने कलेक्टर से मांग किया है।