Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

DURG BREAKING:उरला के हमर क्लिनिक में एक माह से डॉक्टर नहीं : वोरा  , एक और हमर क्लिनिक खुला ही नहीं, इलाज के लिए भटक रहे मरीज 

एक और हमर क्लिनिक खुला ही नहीं, इलाज के लिए भटक रहे मरीज 

दुर्ग। उरला वार्ड पार्षद बृजलाल पटेल और नागरिकों ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा से वार्ड के हमर क्लीनिक में स्वास्थ्य सुविधाएं टप्प होने की शिकायत की है। शिकायत करते हुए नागरिकों ने बताया कि उरला में स्थित हमर क्लीनिक में पिछले एक माह से डॉक्टर नहीं आ रहे हैं। वही उरला में ही आईएसडीपी आवास में एक और हमर क्लीनिक का निर्माण किया गया है लेकिन यहां ना तो डॉक्टर आ रहे हैं ना दवाइयां उपलब्ध कराई गई है। वार्ड के मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है शहर की सभी स्वास्थ्य सुविधाएं तत्काल दुरुस्त होनी चाहिए। वोरा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में काम होना चाहिए, मरीज को इलाज की सुविधा न मिलाना दुर्भाग्य जनक है उन्होंने विधायक रहते हुए शहर में हमर क्लीनिक प्रारंभ किए गए थे। वार्ड या आसपास के इलाकों में घर से करीब इलाज की सुविधा सुलभ कराने के लिए पहल की गई थी लेकिन हमर क्लीनिक में डॉक्टर ही नहीं आएंगे तो मरीजों का इलाज कैसे होगा। वोरा ने कहा कि शहर के सभी हमर क्लीनिक व स्वास्थ्य सुविधा केंद्र की सभी व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए इलाज के लिए मरीजों को भटकना ना पड़े इसका ध्यान रखा जाए। वोरा के कार्यकाल में हुआ था शहर के स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार। जिला अस्पताल के आधुनिकरण से लेकर हमर लैब, धनवंतरी सस्ती दवा, वायरोलॉजी लैब, ट्रामा सेंटर और सर्जिकल वार्ड के निर्माण के साथी 25 करोड़ से क्रिटिकल केयर यूनिट के निर्माण की पहल की गई थी। स्लम क्षेत्र में निवास करने वालों के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना अंतर्गत वार्डों में जाने वाले स्वास्थ्य वाहनों से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान किया गया। इसी कड़ी में शहर के 10 वार्डों में कल 2.5 करोड़ की लागत से अमर क्लीनिक के रूप में स्वास्थ्य केदो को अपग्रेड किया गया। पोटिया, बोरसी, कतुलबोर्ड, पुलगांव, गुरु घासीदास वार्ड, पोलसाए पारा, मरारपारा, उरला और करहीडीह में दो मंजिला क्लिनिको का निर्माण करने राशि स्वीकृत कराई गई। इन क्लीनिक में एक एमबीपीएस डॉक्टर समेत कुल पांच लोगों के स्टाफ द्वारा जनता को मुफ्त चिकित्सा सुविधा और दवाई देने की सुविधा शुरू की गई।लेकिन इन क्लिनिको में स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने की शिकायतें आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *