Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

DURG BREAKING:जिला चिकित्सालय में रक्तदान कर बचाई जान, रक्तदान महा दान

DURG: मूल्यवान सेवा एवम् रचनात्मक कार्य, जिला चिकित्सालय के महिला वार्ड में भर्ती मरीज शमीम बेगम शौहर मोहम्मद रफीक उम्र 36 वर्ष जो बच्चादानी कैंसर से जूझ रही है चिकित्सक द्वारा मरीज के असाध्य रोग की आवश्यकता के लिए एक यूनिट ब्लड A पॉजिटिव की शीघ्र मांग की गई किंतु इस समूह के रक्त की कमी पाई गई फलस्वरूप Dr प्रवीण अग्रवाल की तत्परता और Dr नेहा बाफना के सकारात्मक मार्गदर्शन से नियमित ब्लड डोनर जीवन दीप समिति के मानद सदस्य प्रशांत डोंगावकर और प्राइवेट फिजिशियन Dr जितेंद्र कंसारी से संपर्क किया गया फलस्वरूप उनके द्वारा भी इस संवेदना और मूल्यवान सहयोग में उल्लेखनीय भूमिका निभा कर उस असाध्य रोग से पीड़ित महिला की जीवन रक्षा की पहल की गई ज्ञातव्य हो की A पॉजिटिव रक्त समूह ब्लड की कमी है शिविर अथवा अन्य रक्तदाताओं द्वारा रक्त उपलब्ध कराने पर आवश्यकता अनुसार दुर्घटना ग्रस्त सिकलीन थेलेसिमा जजकी आदि स्थिति में रक्त ब्लड बैंक से दे दिया जाता है इस निर्धारित रक्त दान शिविर में रक्त वीर को प्रोत्साहित करने के लिए उपस्थित थे ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी डा प्रवीण अग्रवाल इंचार्ज Dr नेहा बाफना जीवन दीप समिति सदस्यदिलिप ठाकुर एमएलटी रोशन एवम् टेक्नीशियन थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *