CG BREAKING:कोटा में पंखे से लटका मिला छत्तीसगढ़ के छात्र का शव
छात्र ने अपने ही कमरे में मंगलवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए मोर्चरी में रखकर परिजनों का इंतजार कर रही है। छात्र छत्तीसगढ़ के सूरजपुर स्थित जरही के इंटक नेता का बेटा बताया जा रहा है।
शुभ ने 29 जनवरी को जेईई मेंस की परीक्षा दी थी, जिसका रिजल्ट मंगलवार को लगभग तीन बजे के पास घोषित हुआ।
2 साल से कोटा में कर रहा था जेईई की तैयारी
कोचिंग छात्र शुभकुमार चौधरी छत्तीसगढ़ का रहने वाला था, जो पिछले 2 साल से कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था. मृतक छात्र शुभम ने हाल ही में जईई का फर्स्ट अटेंम्ट दिया था और उसका रिजल्ट रात में ही आने वाला था. शुभम के हॉस्टल वार्डन ने बताया कि शुभम रात को ही मिला था और मैंने बात भी की थी. मैंने कहा कि खाना खा लो फिर उसने कहा कि अभी रिजल्ट आने के बाद सब साथ ही खाएंगे, उसने रात को खाना भी नहीं खाया. उसके बाद उसने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया.
डीएसपी भवानी सिंह ने बताया कि स्टूडेंट 12 वीं में पढ़ाई करता था. हाल ही में स्टूडेंट ने जेईई का एग्जाम दिया था. रात को जेईई की रिजल्ट आया था. सुबह पेरेंट्स ने फोन किय था तो स्टूडेंट ने फोन नहीं उठाया. इसके बाद वार्डन ने गेट को धक्का देकर खोला. स्टूडेंट पंखे पर फांसी से लटका हुआ था. अभी सुसाइड के कारण सामने नहीं आया है.