DURG BREAKING:विधायक गजेंद्र यादव की पहल से धमधा में बनेगा नया ओवर ब्रिज
धमधा नाका में अब एक और नया ब्रिज बनेगा विधायक गजेंद्र यादव की पहल पर पारित बजट में ओवरब्रिज बनाने के लिए स्वीकृति मिली है। शहर में ट्रैफिक दबाव को कम करने फोरलेन और टू लेन तथा अन्य प्रमुख सड़को का चौड़ीकरण किया जाएगा।
विधायक गजेंद्र यादव ने बताया की धमधा नाका ओवर ब्रिज लगभग 33 पूर्व बना था जो की अब जर्जर होने लगा है, ऐसी स्थिति में किसी प्रकार की भविष्य में अनहोनी न हो इसके पूर्व नये ओवर ब्रिज बनाने लोक निर्माण मंत्री अरुण साव से मांग की गई थी जिस पर पीडब्लूडी मंत्री ने दुर्ग की जनता के मांग को बजट शामिल कर कार्य के लिए स्वीकृति दिलाये। दुर्ग शहर के विकास के लिए मुख्य्मंत्री विष्णु देव साय द्वारा करोड़ो रूपये के कार्य की स्वीकृति देने से प्रदेश के भाजपा सरकार के प्रति नागरिकों का विश्वास बढ़ा है।
सड़को के सुदृढ़ीकरण नियंत्रित होगा ट्रैफिक –
सड़को के सुदृढ़ीकरण के लिए बजट में स्वीकृति मिलने से शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव से दुर्गवासियो को राहत मिलेगी। दुर्ग जिला मुख्यालय होने के कारण जिले भर से लोगो का आना जाना लगा रहता है ऐसे में दो क्षेत्र में फोरलेन और दो क्षेत्र में टूलेन सड़क बन जाने से आवागमन काफी बेहतर हो जायेगा।
- धमधा नाका अंडर ब्रिज से अग्रसेन चौक तक 475 मीटर लंबा फोरलेन सड़क।
- आईएमए चौक से ग्रीन चौक तक 205 मीटर लंबा टू लेन सड़क।
- चंडीमंदिर से नया पारा मार्ग पर 900 मीटर सड़क का चौड़ीकरण एवं पुर्ननिर्माण।
- महाराजा चौक से बोरसी चौक तक 1800 मीटर फोरलेन सड़क।