CG BREAKING: दुर्ग में चला अतिक्रमण हटाओं अभियान,आवागमन बाधित कर रहे दुकानदारों पर नगर निगम एवं राजस्व विभाग ने की कार्रवाई, सड़क तक दुकान बढ़ा चुके लोगों का अतिक्रमण हटवाकर दी गई अंतिम समझाइश: -तहसील कार्यालय क्षेत्र में लगाए गए 25 ठेले, खोमचो को हटवाया गया
दुर्ग, 09 फरवरी। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत एसडीएम मुकेश रावटे एवं आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर पटेल चौक से कचहरी चौक एवं तहसील कार्यालय के आस पास सडक़ क्षेत्र में अवैध कब्जो के खिलाफ अभियान तेज किया गया।आज शुक्रवार को ताबड़तोड़ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पटेल चौक से कचहरी क्षेत्र में की गई।अतिरिक्त तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ,नायब तहसीलदार किशोर वर्मा, ज्योत्सना कलिहारी, नगर निगम तोडूदस्ता व यातायात पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने अभियान चलाया गया।मौके पर दुर्ग थाना पुलिस बल की मौजूदगी में तोडूदस्ता ने सडक़ आवागमन बाधित कर ठेलों में सामग्री विक्रय करने वालों पर भी कार्रवाई की और दुकानदारों द्वारा बाहर समान व ठेलों को हटवाया गया। जिस पर निगम के तोडूदस्ता ने सख्ती से कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त तहसीलदार,प्रफुल्ल कुमार गुप्ता के संयुक्त टीम ने, अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता की उपस्थिति में दुकान के प्रचार-प्रसार के बोर्ड को हटाया गया। कहचरी चौक क्षेत्र रोड पर विक्रय के लिए खड़े ठेलों को किनारे तरफ करवाया गया।प्रचार-प्रसार का बोर्ड डालकर सडक़ में आवागमन में बाधा कर उत्पन्न करने वाले लगभग 20 से अधिक अवैध सामग्री रास्ते से हटाया गया। पटेल चौक से तहसील कार्यालय जाने वाले मुख्य मार्ग किनारे लगाए जा रहे अवैध अतिक्रमण को नगर निगम और पुलिस बल यातायात के सहयोग से हटवाकर मार्ग सुगम बनवाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान 25 अवैध अतिक्रमण ठेले लगाने वाले दुकानों को सड़क किनारे से हटवाया गया।नगर निगम तोडूदस्ता व यातायात पुलिस ने कार्रवाही अभियान चलाया गया। तोडूदस्ता ने सडक़ आवागमन बाधित कर ठेलों में विक्रय करने वालों पर भी कार्रवाई की। जिस पर निगम के तोडूदस्ता ने सख्ती से कार्रवाई की। कार्रवाही के दौरान दुकान के बाहर प्रचार-प्रसार का बोर्ड डालकर सडक़ आवागमन में बाधा उत्पन्न करने वाले लगभग 20 से अधिक अवैध सामग्री रास्ते से हटवाया गया। सडक़ किनारे बाधा उत्पन्न हो रही थी, साथ ही चौक चौराहों के किनारे ठेला,
फल और सब्जी बेचने वालों को दुकान नहीं लगाने की अंतिम हिदायत दी गई।अतिरिक्त तहसीलदार प्रफुल कुमार गुप्ता ने बताया कि शहर में अवैध कब्जाधारी पर निरन्तर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई अभियान जारी रहेगी। शहर के व्यस्ततम मार्ग पटेल चौक, तहसील कार्यालय, जिला कार्यालय, जिला न्यायालय के सामने मार्ग बाधा उत्पन्न किए जाने वाले अतिक्रमणकारियों को समझाइश देते हुए हटवाने की कार्रवाई किया गया। राजस्व विभाग द्वारा तहसील कार्यालय के आस-पास मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण करने वालो को पूर्व में नोटिस दिया जा चुका है। अतिरिक्त तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता ने चेताया की अब इस व्यस्तम मार्ग में अघोषित अतिक्रमण कर मार्ग बाधित करने की पुनरावृति दुकानदारों द्वारा की गई तो उनके विरुद्ध दंडात्मक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।