Friday, April 18, 2025
Latest:
Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग महापौर ने किया बोरसी में 24.50 लाख की लागत से मुक्तिधाम निर्माण कार्य का भूमिपूजन

दुर्ग,9 फरवरी:नगर पालिक निगम।महापौर धीरज बाकलीवाल ने आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,स्थानीय पार्षद ज्ञानदास बंजारे एवं दीपक साहू, संजय कोहले के साथ 24.00 लाख 50 हज़ार रुपए की लागत से नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत बोरसी वार्ड नं.50 में मुक्तिधाम निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया। भूमिपूजन कार्यक्रम में कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम, वीपी मिश्रा,उपअभियंता हरिशंकर साहू,करण यादव सहित वार्ड के नागरिकगण उपस्थित थे।कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्ड के पार्षद एवं नागरिको ने महापौर धीरज बाकलीवाल का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि शहर में विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कडी में शहर में स्वीकृत राशि से मूलभूत सुविधा रोड, नाली सहित सामुदायिक भवन, उद्यान, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौदर्यीकरण कार्य कराये जा रहे है। उन्होंने कहा कि बोरसी वार्ड नं.50 मुक्तिधाम निर्माण कार्य के लिये लंबे समय से मांग की जा रही थी, जो आज पूर्ण होने जा रही है। नव निर्माण मुक्तिधाम में तहत बाऊण्ड्रीवाल, शेड निर्माण, पाथवे के अलावा सौदर्यीकरण किया जायेगा। उक्त कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ कर समय सीमा में पूर्ण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर वार्ड में कराये जायेगे। इस अवसर आदि सहित वार्डवासी उपस्थित थे भूमिपूजन के बाद महापौर धीरज बाकलीवाल ने आयुक्त लोकेश चंद्रकार के साथ विराट नगर वार्ड नं.51 में 50 लाख से नाला निर्माण कार्य शुरू का औचक अवलोकन किया।इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल ने जनता से अपील की की वे नालों में कचरा और प्लास्टिक सामग्री न फेके,क्योकि वे पानी के मुक्त प्रवाह में बाधा डालने और कई निचले इलाकों में बाढ़ पैदा करने के लिए जिम्मेदार है।उन्होंने निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारीयो ने बताया कि नाला निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है।जो शीघ्र पूरा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *