DURG BREAKING:महतारी वंदन योजना से महिलाएं बनेंगी सशक्त-पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन
महतारी वंदन योजना से महिलाएं बनेंगी सशक्त-पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन
दुर्ग ।जिला पंचायत सदस्य पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माया बेलचंदन ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना को लागू करने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह योजना प्रदेश की लाखों महिलाओं के लिए आर्थिक सशक्तिकरण का एक माध्यम बनेगी। माया बेलचंदन ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव के अपने घोषणा पत्र के अनुरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में कैबिनेट में महतारी वंदन योजना को लागू करने का निर्णय लिया है। राज्य की लाखों महिलाओं को इस योजना का लाभ मार्च महीने से मिलना प्रारंभ हो जाएगा। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपए दिया जाएगा जिससे महिलाएं सशक्त व आर्थिक रूप से सक्षम बनेंगी।माया बेलचंदन ने आगे कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से सुशासन का सूर्योदय हुआ है।