DURG BREAKING:देश भक्ति कार्यक्रम ” ऐ मेरे वतन के लोगों ” को शहर वासियों ने सराहा, नगर निगम के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में मंच के गायक कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति
देश भक्ति कार्यक्रम ” ऐ मेरे वतन के लोगों ” को शहर वासियों ने सराहा
नगर निगम के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में मंच के गायक कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति
दुर्ग / गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर निगम दुर्ग के सहयोग से छत्तीसगढ़ मंच के बैनर तले देशभक्ति गीतों एवं अन्य गीतों का कार्यक्रम पुराना बस स्टैंड में सफलतापूर्वक देशभक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं दिनेश जैन ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर धीरज बकरीवाल ने मां सरस्वती एवं मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा कार्यक्रम की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ मंच एवम गायक कलाकारों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद हमीद खोखर,चंद्रीकाद्त चंद्राकर, श्रीमती राधा श्रीवास्तव ,रमन सिंह,विजय दुबे विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
मंच के संरक्षक तुलसी सोनी के सफल संचालन में उक्त देशभक्ति एवं अन्य गीतों के आयोजन में छत्तीसगढ़ की लता मंगेशकर पूर्वा श्रीवास्तव लोक गायिका जयंती सिंह बाल कलाकार श्रीजा दलाल, कार्तिक तिवारी, स्वीटी मैत्री, हरीश सोनी, रमन सिंह, तुलसी सोनी, यूनुस चौहान, त्रिलोक सोनी, प्रणव सोनी, गुलाब चौहान ,प्रकाश सेठ ने देशभक्ति गीतों एवं फिल्मी गीतों की प्रस्तुति से कार्यक्रम में समा बांध दिया। उपस्थित संगीत प्रेमियों ने जमकर तालिया बजाकर गायक कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर श्रीमती
प्रीति श्रीवास्तव,सोनिया दलाल,नीलम सोनी,तान्या तिवारी,माधुरी लारोकार , पूनमचंद पुरोहित,हाजी मिर्जा साजिद बेग,राजेश जैन सराफ,संजय लारोकर,दीपक शर्मा,जाहिद अली,मुकेश अग्रवाल,संजय दुबे,किरण भाई,सुभाष यादव,मतीन खान,निक्कू मनहरे,अविनाश तिवारी, जावेद भाई,मेघराज सुराना, किशोर जैन,रविन्द्र जैन,राजा दाऊ,अनिल गुप्ता,संजय खंडेलवाल सहित संगीतप्रेमी एवम शहरवासी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।