अयोध्या से LIVE अपडेट: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ आज खत्म होगा 500 वर्षों का इंतजार, प्रभु श्रीराम के स्वागत में अयोध्या सज धज कर तैयार; चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा
500 वर्षों का इंतजार अब खत्म खोने जा रहा है. रामलला आज (22 जनवरी) अयोध्या के अपने भव्य महल में विराजेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योग, संत समाज और अति विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.
प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर 1 बजे तक उसके पूरा होने की उम्मीद है. इसके बाद प्रधानमंत्री आयोजन स्थल पर संतों और प्रतिष्ठित हस्तियों समेत 7,000 से अधिक लोगों की सभा को संबोधित करेंगे. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार, रविवार को रामलला की मूर्ति को विभिन्न तीर्थ स्थलों से लाए गए ‘औषधियुक्त’ और पवित्र जल से भरे 114 घड़ों से स्नान कराया गया. ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा, ‘मूर्ति को आज ‘मध्याधिवास’ में रखा गया. ‘रात्रि जागरण अधिवास’ आज से शुरू होगा. राम लला की पुरानी मूर्ति की पूजा ‘यज्ञशाला’ में की जा रही है. चेन्नई और पुणे समेत कई स्थानों से आए फूलों से अनुष्ठान किए जा रहे हैं.’