Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING: दुर्ग मेयर व निगम आयुक्त दिखे JCB चलाते, नगर निगम को मिली नई जेसीबी व चैन माउंटेन, विकास कार्यों व सफाई में मिलेगी मदद:

दुर्ग/ 19 जनवरी/नगर पालिक निगम में दो नई जेसीबी व तीन चैन माउंटेन मशीन शामिल हुई है। बुधवार को महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,सहायक अभियंता व भवन अधिकारी गिरीश दिवान,जितेंद्र समैया ने विधि विधान से पूजा अर्चना की। पहले निगम में केवल पांच ही जेसीबी थी जिम्मेदारी से हो रख-रखव किया गया। महापौर ने बताया की निगम क्षेत्रों के बड़े पैमाने में कार्य को देखते हुए पांच जेसीबी से शहर के विकास कार्यों एवं सफाई कार्य में परेशानी आती थी।

अब और दो नई जेसीबी क्रय करने से शहर में झाडिय़ों की कटाई,जमीन की लेवलिंग,भर्ती भराई,अतिक्रमण हटाने एवं नाला सफाई कार्य में सहयोग मिलेगा।महापौर ने आगे कहा कि जेसीबी का रख-रखाव पूरी जिम्मेदारी से किया जाए। इस दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल ने जेसीबी मशीन व चैन माउंटेन स्वयं चलकर शुभारंभ किया।उसके बाद जेसीबी को काम के लिए रवाना किया।निगम को 2 और जेसीबी मिलने से कूड़ा के निष्पादन व नालों की उड़ाही में तेजी आएगी।बता दे कि सूर्यकिरण अर्थमूवर्स प्राइवेट लिमिटेड छत्तीसगढ़ के लिए टाटा हिताची के अधिकृत डीलर ने आज नगर निगम दुर्ग में 1 नग EX 130 प्राइम, 1 नग EX 70 प्राइम, 1 नग टीएमएक्स 20 NEO, और 2 नग शिनराई बैकहो लोडर दी है। ये सारी मशीन नगरी विकास के काम हेतु उपयोग में ली जाएगी।टाटा हिताची के डीलर सूर्यकिरण अर्थमूवर्स प्राइवेट लिमिटेड से दीपक कुमार मोरला मार्केटिंग मैनेजर,दीपक यादव सेल्स मैनेजर दिलीप ठाकुर सेल्स मैनेजर भूपेश साहू सेल्स ऑफिसर रोहित जयसवाल एरिया सेल्स मैनेजर टाटा हिताची एवं की पूरी टीम उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *