Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

साइंस कॉलेज दुर्ग में कंप्यूटर साइंस विभाग के विद्यार्थियों नें सिखा वेबसाइट बनाना, हुआ “वेब डेव्लपमेंट एवं होस्टिंग सर्विसेस” विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन

शिवनाथ संवाद,दुर्ग।। कम्प्यूटर साईंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा वेब डेव्लपमेंट एवं होस्टिंग सर्विसेस विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन
शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में कम्प्यूटर साईंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा “वेब डेव्लपमेंट एवं होस्टिंग सर्विसेस” विषय के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. सनत कुमार साहू ने अतिथि वक्ता डॉ प्रशांत ताम्रकार , सहायक प्रोफेसर , आर एस आर – रुंगटा कॉलेज ऑफ इंजीन्यरिंग एवं टेक्नोलोजी , ,भिलाई का स्वागत किया एवं डाॅ. लतिका ताम्रकार ने अतिथि वक्ता का परिचय दिया। डॉ प्रशांत ताम्रकार ने वेब डेव्लपमेंट एवं होस्टिंग सर्विसेस विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा विद्यार्थियों को प्रायोगिक प्रदान किया गया । विद्यार्थियों ने वेब डेव्लपमेंट की बारीकियों को सीखा । प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों ने वैबसाइट डेव्लपमेंट ,वैबसाइट होस्टिंग ,डोमैन ईमेल आई डी बनाना, तथा सर्वर मे विभिन्न फ़ाइल सिस्टम के लिए एक्सेस प्राप्त करना आदि सीखा । अतिथि वक्ता ने अपने व्याख्यान के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों के शंकाओं का निराकरण किया तथा इस क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न कैरियर विकल्पों से अवगत कराया।
इस कार्यक्रम मे विभाग के अतिथि व्याख्याताओं समीर कुमार, श्रीमती अर्चना पात्रा, दिव्या जायसवाल, राधिका साहू, अम्बे साहू, मेघराज सोनी एवं लक्ष्मण देवांगन के साथ ही लगभग 100 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित हुये। कार्यक्रम के अंत में विभाग के डाॅ. दिलीप कुमार साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *