दुर्ग ब्रेकिंग: महापौर संग आयुक्त एवं पार्षदों सहित आमजनों ने गजानन्द मंदिर में झाड़ू लगाकर की साफ-सफाई: -दुर्ग शहर के मंदिरों पर स्वच्छता अभियान चलाया
दुर्ग/19 जनवरी/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत निरन्तर स्वच्छ तीर्थ अभियान’ के तहत मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई जारी रहा।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशभर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।ऐसे में छत्तीसगढ़ के नगर पालिक निगम दुर्ग शहर के मंदिरों और तीर्थ स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।इसी के तहत चौथा दिन महापौर धीरज बाकलीवाल ने नगर निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजनों के साथ गजानंद मंदिर में साफ-सफाई कर श्रमदान किया। उन्होंने वार्ड क्रमांक 12 शंकर नगर स्थित गजानन्द मंदिर पहुंचकर के दर्शन किए और दंडवत प्रणाम कर प्रदेश व शहर की सुख समृद्धि की कामना की।उन्होंने मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की ओर फिर पोझा लगाए।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर देश भर के मंदिरों, तीर्थस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि गजानंद मंदिर परिसर में हम सभी लोगों ने साफ-सफाई की है। उन्होंने शहर के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे भी मंदिरों व तीर्थस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाएं।भगवान राम के जन्मभूमि अयोध्या में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस दिन हम सभी को दीपावाली की तरह ही घरों में दीपक जलाकर रोशन करना है,उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ वहीं कोशल है,जिसकी बेटी, माता कौशल्या ने भगवान राम को जन्म दिया था।भगवान राम के इस ननिहाल में भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह की खुशियां दिखे, ऐसा हम सबका प्रयास होना चाहिए। इस दौरान एमआईसी सदस्य संजय कोहले,भोला महोविया,पार्षद अजीत वैद्य,स्वास्थ्यअधिकारी जावेद अली के अलावा संस्थाओं के जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या वार्ड के नागरिकगण मौजूद रहे।