SCIENCE COLLEGE DURG: साइंस कॉलेज दुर्ग के CS/IT विभाग में हुआ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर व्याख्यान, विद्यार्थियों नें समझा साइबर सुरक्षा के उपाय
शिवनाथ संवाद।। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में कम्प्यूटर साईंस एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा “Recent technologies in field of CS & IT” विषय के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. सनत कुमार साहू ने अतिथि वक्ता डॉ रोहित मिरि,एसोसिएट प्रोफ़ेसर, सीएसवीटीयू , अतिथि वक्ता डॉ मिथिलेश प्रजापति , एसोसिएट प्रोफ़ेसर, संजय रुंगटा महाविद्यालय ,दुर्ग का स्वागत किया एवं डाॅ. दिलीप कुमार साहू ने दोनों अतिथि वक्ताओ का परिचय दिया।
अतिथि वक्ता डॉ रोहित मिरि ने रिसेंट ट्रेंडस इन कम्प्युटर साइन्स विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा अन्य व्याख्याता डॉ मिथिलेश प्रजापति ने सोशल मीडिया एवं साइबर क्राइम विषय पर विस्तार से चर्चा की। डॉ. मिरि ने विभिन्न उद्योगों में आर्तिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के बढ़ते प्रभाव पर जोर दिया।
उन्होंने चर्चा की कैसे ये तकनीकें डेटा विश्लेषण, पैटर्न पहचान, और निर्णय निर्माण प्रक्रियाओं के लिए उपयोग हो रही हैं, जो विभिन्न क्षेत्रो में प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। डॉ. मिथिलेश प्रजापति ने अपने समय में साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण मुद्दे पर ध्यान केंद्रित किया। डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म्स पर बढ़ते हुए आश्रितता तथा साइबर खतरों द्वारा पैदा की जाने वाली चुनौतियों और संवेदनशील जानकारी की सुरक्षा के लिए मजबूत साइबर सुरक्षा उपायों की आवश्यकता पर चर्चा की।
अतिथि वक्ताओं अपने व्याख्यान के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों के शंकाओं का निराकरण किया तथा इस क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न कैरियर विकल्पों से अवगत कराया।
इस कार्यक्रम मे विभाग के अतिथि व्याख्याताओं समीर कुमार, श्रीमती अर्चना पात्रा, दिव्या जायसवाल, राधिका साहू, अम्बे साहू, मेघराज सोनी एवं लक्ष्मण देवांगन के साथ ही लगभग 80 विद्यार्थी उपस्थित हुये। कार्यक्रम के अंत में विभाग के डाॅ. लतिका ताम्रकार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।