Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग ब्रेकिंग: शहर के यातायात व्यवस्था को लेकर डॉ: प्रतीक नें कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से सुदृढ़ करने कार्ययोजना तैयार करने का आग्रह किया

Durg: दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी से बढ़ते ट्रैफिक दबाव से निजात दिलाने दुर्ग में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने कार्ययोजना तैयार करने का आग्रह किया है।पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे ने बताया कि दुर्ग के लगभग सभी चौक चौराहों पर रोज जाम की स्थिति निर्मित होती है।जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर नौकरी पेशा वर्ग को रोज लेटलतीफी का शिकार होना पड़ता है।दुर्ग शहर की यातायात व्यवस्था बिना पटरी के चल रही है।इस संबंध में ट्रेफिक विभाग भी कोई खास कार्रवाई करते नहीं दिख रहा है।ट्रेफिक कर्मियों द्वारा यातायात सुधारने के नाम पर चौराहों पर बिना हेलमेट के चालान काटकर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने की इतिश्री कर ली जाती है।जबकि दुर्ग शहर के मुख्य बाजार इंदिरा मार्केट के साथ ही अंदरूनी चौक चौराहों एवं सड़कों में बेतरतीब खड़े वाहनों पर कोई लगाम नहीं कसा जा रहा है।जिससे शहर में बदहाल यातायात व्यवस्था से हर कोई परेशान हो गया है।आवारा मवेशियों की धरपकड़ का अभियान खानापूर्ति के लिए चलाया गया,वो अभियान भी ठंडे बस्ते में चला गया।जिस वजह से आए दिन सड़क मे आवारा मवेशियों की वजह से दुर्घटनाएं हो रही है। पूर्व एल्डरमैन डॉ.प्रतीक उमरे ने कहा कि जाम की समस्याओं से निजात दिलाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने प्रशासन को इस दिशा में कार्ययोजना तैयार कर ठोस और सार्थक कदम उठाना चाहिए,ताकि व्यापारियों सहित आम लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *