Uncategorizedछत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING: शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवम चिकित्सालय बिलासपुर में मनाया गया युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जयंती

शिवनाथ संवाद: इस संस्था के ऊर्जावान विचारशील गुणों से पूर्ण आदरणीय प्राचार्य महोदय डॉ रक्षपाल गुप्ता सर के मार्गदर्शन में शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवम चिकित्सालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आज दिनांक 12 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को युगनायक विश्ववंदनीय युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की 161 वीं जयंती
” राष्ट्रीय युवा दिवस” के रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


महाविद्यालय के सभागृह में सर्वप्रथम धनवंतरी पूजन व स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई , प्रारंभिक बेला में छाया दुबे, मनीषा साहू द्वारा “मनुष्य तू बड़ा महान हैं भूल मत ” स्वागत गीत प्रस्तुति दी l तत्पश्चात स्वागत उद्बोधन व स्वागत कार्यक्रम का सिलसिला चला l
उसके बाद इस युवा प्रांगण में छात्र छात्राओं के द्वारा “आधुनिक युग में स्वामी विवेकानंद की देन ” विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई और निर्णायक समिति में कॉलेज के अग्रणी अनुभवी प्रो. डॉ. मीनू श्रीवास्तव खरे , डॉ. प्रवीण मिश्रा व डॉ आकांक्षा चंदेल ने निर्णय दिया l जिसमें प्रथम स्थान प्रिंयम दीक्षित, द्वितीय स्थान शेषकारिनी वर्मा तथा तृतीय स्थान हर्ष सक्सेना ने प्राप्त किया l खुशी साहू के द्वारा ” वो सुबह कभी तो आयेगी ” विषय पर कविता पाठ किया गया l अंत में आस्था वर्मा, काजल साहू , नेहा ग्रुप ने “हम होंगे कामयाब,हम होंगे कामयाब एक दिन ” समापन गीत के द्वारा अंतिम रूप दिया l
इस कार्यक्रम के संचालन में मंच के बेहतरीन संवाद केंद्र अनुभवी डॉ प्रशांत निषाद के द्वारा संचालित किया गया l इसमें उपस्थित डॉ ओमप्रकाश कोशिमा, डॉ अमृता सिंह, डॉ सूरजपाल भगत, डॉ रामेश्वर महिलांगे, डॉक्टर विवेक दुबे। शिक्षक वृंद तथा इस आयोजन के अग्रणी सूत्रधार कार्यालय अधीक्षक श्री देवेन्द्र पटेल जी, अंकित राजपूत जी, सेवा में तत्पर कर्मचारी गण एवम इस युवा दिवस के केंद्र नवयुवक छात्र छात्राओं की गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह का सुमगता पूर्ण समापन किया गया । धन्यवाद आभार आप सभी का निरंतर यह सिलसिला जारी रहें इन्हीं शब्दों के साथ हार्दिक अनंत शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *