भगवामय हुआ दुर्ग, अयोध्या से आए कलश व 101 कलश के साथ महिलाओं नें निकली विशाल शोभा यात्रा
Durg: अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि निर्माणाधीन विश्व के सबसे बड़े भव्य मंदिर में 22 जनवरी को भगवान श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी पूरे भारत में भव्यता से होते जा रहे हैं इसी कड़ी में दुर्ग शहर के वार्ड 52 बोरसी में लगातार भक्तिमय आयोजन होते जा रहे हैं ।
विगत दिन भगवा झंडो के साथ, बच्चो की श्री राम जी के परिवार की झांकी तैयार कर , अयोध्या से आए कलश की भ्रमण , 101 कलश के साथ महिलाओं की Dj में भक्तिमय गायन के साथ शोभायात्रा निकाली गई ..
शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में श्री दीपक ताराचंद साहू जी एवम समस्त वार्ड वाशियो द्वारा बजरंग चौक हनुमान मंदिर में आरती के पश्चात शोभायात्रा एवं श्री राम जन्मभूमि मंदिर के विवरण व मंदिर के चित्र एवम अक्षत वितरण प्रारंभ किया गया ।
श्री राम भक्तो द्वारा हर घर अक्षत वितरण किया गया ।
आयोजन में मुख्य रूप से संयोजक संजय साहू सहसंयोजक प्रशांत साहू , वार्ड 51 की पार्षद श्रीमती प्रेमलता साहू, साहू समाज के पूर्व तहसील अध्यक्ष रामखेलावन साहू , परी क्षेत्रीय अध्यक्ष रोहित साहू, इकाई अध्यक्ष पितांबर साहू , श्रीमती ललेश्वरी साहू , वीरेंद्र साहू , नरोत्तम साहू खिलेंद्र साहु चाणक्य साहू कन्हैया साहू गंभीर साहू , सरस्वती साहू एमन साहू सुशील साहू हेमंत साहू ,मनोज बंजारे , कौशल साहू , नरेश साहू नेतराम साहू रूपेश साहू शिवा साहू चांदनी कंसारी प्रमिला साहू किरण साहू , कौशिक साहू बसंत साहू दुष्यंत साहू , भूषण साहू लक्ष्मण साहू विजय विजेंद्र शुभम एवं अन्य वार्ड वासी सनातन प्रेमी राम भक्त आयोजन में शामिल हुए एवं हर्षोल्लाह से श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी में शोभायात्रा किया गया ।
यात्रा बजरंग चौक बोरसी से प्रारंभ होकर पूरे बस्ती में भ्रमण किया एवं आगामी 22 जनवरी को आयोजित श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपावली त्योहार की तरह मनाने हेतु निवेदन किया साथ ही उसे दिन आयोजित बजरंग चौक में भक्ति में आयोजन हवन पूजन एवं रामायण में शामिल होने का निवेदन प्रत्येक चौक चौराहा में किया गया ।
साथ ही वार्ड में श्री राम मंदिर निर्माण के उत्साह में वार्ड वाशियो एवम विभिन्न समितियों द्वारा आयोजन को हर्षोल्लास से मनाने हेतु विभिन्न आयोजन किए जा रहे जिसमे दिनांक 13 एवम 14 जनवरी को राज्यस्तरीय रामायण प्रतियोगिता स्थान जवाहर चौक बोरसी में, 20 व 21 जनवरी को जस झांकी प्रतियोगिता स्थान बजरंग चौक बोरसी में , एवम 26, 27, 28 जनवरी 2024 को त्रि दिवसीय कबीर सत्संग प्रवचन स्थान बजरंग चौक बोरसी में रखा गया है ।