Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

CG BREAKING:सभी वर्गो के हितों की गारंटी,यें मोदी की गारंटी है।मोदी सरकार गरीबों का परिवार विधायक ललित चंद्रकार, विधायक के हाथों से साड़ी व श्रीफ़ल से किया गया मितानिन लोगों का सम्मान

मचांदुर / दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मचांदुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर सम्पन्न कार्यक्रम के मुख्यअतिथि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री ललित चंद्रकार रहें! ग्रामीणों ने ललित चंद्रकार का प्रथम मचांदुर आगमन पर आतिशबाजी गजाबाजा पुष्प गुच्छ भेंट आरती उतारकर कर स्वागत किया गया! शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी ने शिविर के मध्यान से केन्द्र सरकार की अनेकों योजनाएं बनाई हैं जो अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचें! आमजनों तक इसका लाभ मिले! छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए!स्वस्थ शिविर में विभिन्न प्रकार के रोगियों ने स्वस्थ शिविर का लाभ उठाया बी पी सुगर सिक्लिन की जांच कर दवाई मुफ्त में दिया गया!विधायक ललित चंद्रकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस का मुख्य उद्देश्य ये है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के अंतिम छोर के व्यक्ति तक केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले!आपके परिवार में सुख-शांति समृद्धि बनी रहें हर व्यक्ति स्वस्थ रहें इस उद्देश्य के साथ हर गांव शहर में ये कार्यक्रम चल रहा है हमारा देश कैसे विकसित हो 2047 में राष्ट्र की आजादी का सौ साल पुरा होगा! विकसित देशों में भारत खड़ा होगा जितने भी विकसित देश है चीन जापान जैसे इन सब से उपर उठकर हमारा देश होगा इस उद्देश्य को लेकर स्वास्थ्य शिक्षा उद्योग के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत बने!हमारी आने वाली जीवन में युवा पीढ़ी आगे बढ़े संकल्प हम सभी को लेना है योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन को आगे बढ़ाते रहें। देश की समृद्धि विरासत पर गर्व करेंगे भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे! 22 जनवरी को सभी अपने घरों के सामने दीपक जलाया और रामलला जी का पूजा करें।इस अवसर पर सरपंच दिलीप साहू,उपसरचंप गजेंद्र कुमार साहू,भाजपा मंडल अध्यक्ष उतई फत्तेलाल वर्मा,महामंत्री सोनू राजपूत,भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण यदु,फलेंद्र सिंह राजपूत, तुकाराम साहू,नानकु यदु,धनराज साहू,नवाब खान,ललित देवांगन,जसलोक साहू,डिलेश निषाद,संतोष साहू,भूषण साहू,राकेश साहू,बलिराम साहू,गीतूराज,बिट्टू,तरुण साहू,अशोक देवांगन, सुखराम पटेल,श्यामदेव साहू,महेश साहू,सीताराम यादव,कुंती यदु,मनोरमा साहू,पूर्णिमा साहू,गणपत साहू,मोहन साहू,ललित पटेल,लीलेश्वरी साहू,बेलेश्वरी कोठारी,फुलेश्वरी देवांगन, परमिला पटेल,राधा साहू,सीमा देवांगन, लक्ष्मी ठाकुर,संतोषी ठाकुर,सहित शिक्षक प्राचार्य सहित ग्रामवासी अत्यधिक संख्या में उपस्थित रहें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *