Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग ब्रेकिंग: रवि शंकर स्टेडियम निर्माण एवं शिवनाथ रिवरफ्रंट की सौगात देने मुख्यमंत्री से मांग, विधायक गजेंद्र यादव मुख्यमंत्री के समक्ष इन प्रमुख मांगों को प्रमुखता से रखे = ईश्वर राजपूत

दुर्ग / छत्तीसगढ़ मंच ने कल मुख्यमंत्री के प्रथम दुर्ग आगमन पर खुशी व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई की शहर वासियों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए रविशंकर स्टेडियम के जीर्णोद्धार एवं शिवनाथ रिवरफ्रंट की सौगात मुख्यमंत्री देंगे । मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से विधायक गजेंद्र यादव से इसके लिए पहल करने व इन मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रमुखता से रखने की अपील की । प्रदेश के सबसे बड़े स्टेडियम की दुर्दशा एवं उपेक्षा पर खिलाड़ियों एवं शहरवासियों में काफी नाराजगी है ।

इस स्टेडियम के लिए किसी जनप्रतिनिधि ने उचित पहल नहीं की पूर्व में राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडे ने इसके नवनिर्माण के लिए पहल की थी। परंतु प्रदेश में शासन बदलने के कारण यह योजना ठंडे बस्ती में चली गई ।

मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने कहा कि इसी तरह शिवनाथ तट मे सौंदर्यीकरण एवं लक्ष्मण झूला हेतु लगभग 30 करोड़ की राशि पूर्व शासन में स्वीकृत हुई थी परंतु बाद में लक्ष्मण झूला निर्माण को रद्द कर शिवनाथ रिवर फ्रंट के लिए राशि स्वीकृत की घोषणा हुई थी। परंतु अब तक इस दिशा में कोई भी प्रगति नहीं होने से शहरवासियों में घोर निराशा व्याप्त है। क्योंकि शिवनाथ सौंदर्यीकरण होने से शहरवासियो को एक नया पिकनिक स्पॉट के रूप में सौगात मिलेगा । क्योंकि प्रदेश के सबसे सुंदर तट में शिवनाथ महमरा घाट की गिनती होती है।

 

स्टेडियम का उपयोग सभी राजनीतिक दलों द्वारा किया जाता है परंतु इसके नवनिर्माण के लिए कोई पहल नहीं करता । छत्तीसगढ़ मंच के तुलसी सोनी,दिनेश जैन,रमन सिंह,त्रिलोक सोनी,हरीश सोनी,संजय खंडेलवाल,बाबूभाई,युनुस चौहान,गुरमीत सिंग भाटिया,गुलाब चौहान,जवाहर सिंह राजपूत सहित अन्य लोगो ने विधायक गजेंद्र यादव से इस दिशा में पहल कर शहरवासियो की भावनाओं एवम जनहित की उक्त दोनों महत्वपूर्ण मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रमुखता से रखने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *